भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा के उस पार से होने वाले सभी कारोबार को 19 अप्रैल से स्थगित करने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय की ओर से गुरुवार शाम इस बाबत आदेश जारी किए गए। इसके मुताबिक सरकार को ऐसी रिपोर्टें मिल रही थीं कि पाकिस्तान में बैठे कुछ अराजक तत्व अवैध हथियारों, मादक पदार्थों और फेक करंसी आदि के काले कारोबार के लिए एलओसी ट्रेड रूट का इस्तेमाल कर रहे थे।
गृह मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'गृह मंत्रालय ने 19 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर में एलओसी ट्रेड को सस्पेंड रखने का आदेश जारी किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा की जा रही कुछ मामलों की जांच में इस बात का पता चला कि एलओसी ट्रेड करने वाले लोगों में बड़ी तादाद उनकी है जो आतंकवाद/अलगाववाद को भड़काने में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से ताल्लुक रखते हैं।
गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के उस पार से स्थानीय लोगों के बीच साझा इस्तेमाल की चीजों के आदान-प्रदान के लिए एलओसी ट्रेड किया जाता है। यह कारोबार दो केंद्रों के जरिए होता है जो सलमाबाद (उरी) जिला बारामूला और चक्कन दा बाद जिला पुंछ में स्थित है। कारोबार एक हफ्ते में चार दिन होता है और यह वस्तु विनिमय प्रणाली पर आधारित है और कोई शुल्क भी नहीं लगता है।
गृह मंत्रालय ने आगे कहा, 'ऐसे में यह फैसला किया गया कि जम्मू और कश्मीर में सलमाबाद और चक्कन दा बाग के रास्ते एलओसी ट्रेड को स्थगित किया जाएगा। इस बीच तमाम एजेंसियों के साथ बातचीत कर कड़ी निगरानी के लिए एक तंत्र विकसित किया जाएगा।'