सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरReuters

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से ही बौखलाया पाकिस्तान सीमा पर अकारण गोले बरसा रहा है। एक दिन पहले पाक सैनिकों की गोलीबारी में पांच साल की एक बच्ची की जान चली गई। पिछले 5 दिनों से संघर्षविराम उल्लंघन की बढ़ी घटनाओं के बाद भारतीय सेना ने मंगलवार को मुहंतोड़ जवाब दिया।

भारतीय जवानों ने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान की सात चौकियां तबाह कर दीं। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, भारत की इस विध्वंसक जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के कई जवान मारे गए हैं। हालांकि पाकिस्तान ने अपने केवल तीन सैनिकों के मारे जाने की बात स्वीकार की है। पाक मीडिया में आ रही खबरों से साफ है कि भारतीय सेना ने नापाक हरकत पर पाकिस्तानी फौज को करारा जवाब दिया है।

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन की ऑनलाइन रिपोर्ट में मारे गए तीनों सैनिकों की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं। आपको बता दें कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की यह कार्रवाई पीओके से सटे रावलकोट के रखचिकरी सेक्टर में हुई है। पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने साफ तौर पर रखचिकरी में तीन सैनिकों के मारे जाने की बात कबूली है।

पाकिस्तान के आईएसपीआर ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए भारतीय सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कई सैनिकों के घायल होने की बात भी स्वीकार की। भारत ने यह कार्रवाई ऐसे समय में की है जब एक दिन पहले ही पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी। पाकिस्तान के चार एफ16 की नापाक मंशा को भांपते हुए भारतीय वायुसेना ने भी अपने मिराज और सुखोई लड़ाकू विमानों को रवाना कर दिया था, जिसके बाद पाक जेट भाग खड़े हुए।

अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की ओर से सोमवार को की गई भारी गोलाबारी में बीएसएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए थे और पांच साल की एक बच्ची सहित दो नागरिकों की जान चली गई थी। इस गोलाबारी में 24 अन्य लोग घायल भी हुए थे। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था।

पाकिस्तानी गोलीबारी के मद्देजनर एहतियाती तौर पर पुंछ और राजौरी जिले में सीमा से लगे स्कूलों को अधिकारियों ने बंद कर दिया है। इसके अलावा नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव और पाकिस्तान की ओर से जारी गोलाबारी के मद्देनजर लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।