-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपTwitter / @ANI

भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह भारत के साथ बड़ा समझौता चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम है कि यह समझौता राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो पाएगा या नहीं. ट्रंप का यह बयान इस ओर इशारा करता है कि उनके भारत यात्रा के दौरान द्विपक्षीय व्यापार समझौते होने की संभावना नहीं है.

ट्रंप ने मंगलवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) को ज्वाइंट बेस एंड्रयूज एयरबेस पर संवाददादातों से कहा, "हम भारत के साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं लेकिन वास्तव में मैं बाद के लिए एक बड़े समझौते की नींव रखने की दिशा में काम कर रहा हूं."

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत आ रहे हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव इस साल नवंबर में होने हैं.

डोनाल्ड ट्रंप नरेंद्र मोदी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीReuters

ट्रंप ने कहा, "हम भारत के साथ काफी बड़ा व्यापार समझौता चाहते हैं. हम ऐसा करेंगे. मुझे नहीं पता कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले ऐसा संभव हो पाएगा या नहीं, लेकिन हम भारत के साथ बहुत बड़ा समझौता करेंगे.

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधों पर असंतोष जाहिर करते हुए ट्रंप ने कहा, "भारत हमारे साथ व्यापार मोर्चे पर अच्छा सलूक नहीं कर रहा है."

हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह भारत यात्रा को लेकर काफी उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी को बहुत पसंद करता हूं."

ट्रंप ने कहा, "उन्होंने (मोदी) मुझसे कहा कि एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के बीच 70 लाख लोग मौजूद रहेंगे. यह स्टेडियम अभी बन रहा है लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा."

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.