भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंटब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया द्वारा मिले 521 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की टीम 9 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 23 रन बना चुकी है. फिलहाल, एलिस्टर कुक 9 और कीटोन जेनिंग्स 13 रन बनार क्रीज पर डटे हैं.
इससे पहले टीम इंडिया ने विराट कोहली (103) की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड के सामने जीत के लिए पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. विराट सेना ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 352 रन बनाकर पारी घोषित की और जीत के लिए इंग्लैंड को 521 रन का विशाल लक्ष्य दिया.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भारतीय ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए धवन व राहुल के बीच 60 रन की साझेदारी हुई. स्टोक्स ने 33 गेंदों पर 36 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लोकेश राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया. भारत का दूसरा विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा जिन्हे आदिल राशिद ने 44 रन के स्कोर पर बेयरस्टो के हाथों कैच करवाकर पवैलियन भेजा. चेतेश्वर पुजारा ने काफी धैर्य भरी पारी खेली और 208 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए. उन्हें बेन स्टोक्स ने एलिएस्टर कुक के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा.
विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए क्रिस वोक्स की गेंद पर एलबीड्ब्ल्यू आउट होने से पहले शानदार 103 रन बनाए. वह 197 गेंदों का सामना कर 10 चौकों की मदद से 103 रन शतकीय पारी खेली. यह टेस्ट करियर का उनका 23 शतक है. उन्होंने 82 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और चौथे विकेट के लिए रहाणे के साथ उन्होंने 57 रन की साझेदारी की.
इसके बाद रिषभ पंत सिर्फ एक रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर कुक के हाथों कैच आउट हुए जबकि अजिंक्य रहाणे को आदिल रादिश ने 29 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. मो. शमी को आदिल राशिद ने 3 रन पर कुक के हाथों कैच आउट करवाया. हार्दिक पांड्या ताबड़तोड़ 52 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि अश्विन एक रन पर नाबाद रहे.