सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरReuters File

सरकारी विमानन सेवा प्रदाता कंपनी एयर इंडिया में भर्ती के लिए एक फर्जी विज्ञापन का मामला सामने आया है। विज्ञापन में कहा गया है कि एयरलाइन में कुल 120 पद रिक्त हैं, जिसके लिए आवेदक को 9,800 रुपये तथा जीएसटी जमा कराना होगा। एयर इंडिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। एक अधिकारी ने कहा है कि कंपनी फर्जी विज्ञापन देने वाले के खिलाफ जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कराएगी।

अधिकारी ने बताया कि उसे इस फर्जी विज्ञापन की जानकारी सोशल मीडिया से तब मिली, जब एक व्यक्ति ने विज्ञापन पोस्ट करते हुए एयर इंडिया से पूछा था कि क्या वह सचमुच में भर्तियां करने जा रही है।

एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा, 'भर्ती के लिए दो पन्नों का फर्जी विज्ञापन बुधवार को प्रकाश में आया। इसमें आवेदक को रोहन वर्मा नाम के एक व्यक्ति से संपर्क करने और 9,800 रुपये का 'रिफंडेबल सिक्यॉरिटी अमाउंट' तथा जीएसटी जमा करने के लिए कहा गया था।'

विज्ञापन में फर्जी पता -एयर इंडिया बिल्डिंग, अकोला, सांताक्रूज ईस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र 40007 दिया गया था।

एयरलाइन के ही एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'अकोला में हमारी कोई बिल्डिंग नहीं है।' फर्जी विज्ञापन में कहा गया है कि कुल 150 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और कुल रिक्तियों की संख्या 120 है। अधिकारी ने कहा, 'इस तरह का फर्जीवाड़ा चलाने वाले लोगों के खिलाफ हम जल्द ही एक प्राथमिकी दर्ज कराने जा रहे हैं।'

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।