उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सड़क किनारे ड्राई फ्रूट्स बेच रहे कुछ कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। भगवा कुर्ते पहन कर कश्मीरी युवकों को पीट रहे ये लोग एक हिंदूवादी संगठन से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। इस घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भगवा कुर्ता पहने कुछ लोग एक कश्मीरी युवक को गाली देते हुए उसके साथ डंडे से मारपीट कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
SHOCKING: Some goons in saffron kurtas throttle, assault a Kashmiri dry fruit seller in Lucknow. Passersby come to rescue of the Kashmiri. Case yet to be registered.
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) March 6, 2019
Hope @Uppolice @Igrangelucknow @lkopolice register an FIR and jab these goondas at the earliest. pic.twitter.com/zXjI3Anh2n
राइट विंग के लोगों में से एक ने कश्मीरी के साथ मारपीट का एक वीडियो भी साझा किया। हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद की वजह से दोनों कश्मीरी युवक को हमलावरों को चंगुल से बचाया गया। बताया जा रहा है कि दक्षिण पंथी संगठन से जुड़े लोगों ने जिन दो कश्मीरियों को पीटा है, वे लोग कई सालों से लखनऊ में ड्राई फ्रूट्स बेच रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले पुलवामा हमले के बाद देश के कई कोनों से कश्मीरियों पर हमले की खबरें आईं थीं, जिसे देखते हुए गृह मंत्रालय ने कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों को सख्त निर्देश दिए थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में दिख रहा है कि लखनऊ के डालीगंज पुल के किनारे ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले एक युवक को कुछ लोग कश्मीरी बताकर मारपीट कर रहे हैं। इतने में वहां से गुजर रहे लोगों ने बीचबचाव करके मामले को सुलझाने की कोशिश की। ड्राई फ्रूट्स विक्रेता को बचाते हुए एक शख्स ने मारपीट कर रहे लोगों को समझाया कि कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है। पुलिस को बुलाना चाहिए।
इस पर आरोपियों ने कहा कि यह कश्मीरी है और ये सुरक्षाबलों पर वहां पत्थर फेंकते हैं। इसके बाद पीड़ित शख्स से आईडी कार्ड दिखाने को भी कहा गया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद से कश्मीरी युवाओं के साथ मारपीट के एक-दो मामले सामने आए जो फेक थे। हालांकि लखनऊ में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है।
दरअसल, यह घटना बुधवार शाम 5 बजे हुई. ड्राई फ्रूट्स विक्रेताओं के साथ मारपीट करने वाले लोगों को मोबाइल से कैद किए गये वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे कश्मीर से हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दो हमलावर भगवा कपड़ा पहने हए हैं और वे कश्मीर विक्रेता को थपड़ और डंडे से मार रहे हैं. हालांकि, वहीं कुछ लोग बीच बचाव करने भी आ जाते हैं.
विडियो वायरल होने के चंद घंटों के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बजरंग सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। लखनऊ पुलिस ने कहा कि अगर अराजकता फैलाई गई तो बड़ी कार्रवाई होगी।
हालांकि, मुख्य आरोपी, जो विश्व हिंदू दल का अध्यक्ष होने का दावा करता है, को गिरफ्तार नहीं किया गया है और वह फेसबुक पर पोस्ट अपडेट कर रहा है। हमले का वीडियो जो उसने फेसबुक पर साझा किया था उसे हटा लिया है।
हसनगंज में अराजकता फैलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार।
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) March 6, 2019
अराजकता फैलाई तो होगी कड़ी कार्यवाही - लखनऊ पुलिस pic.twitter.com/BNYvwCPsQT