ब्रिटेन में एशियाई मूल के लोगों के एक गिरोह ने करदाताओं से करोड़ों पाउंड की धोखाधड़ी कर संभवत: पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आतंकवादियों के नेटवर्क को धन मुहैया कराया। पुलिस और खुफिया फाइलों पर आधारित एक ब्रिटिश मीडिया की जांच में यह दावा किया गया है।
लीक फाइलों के आधार पर 'द संडे टाइम्स' अखबार ने कहा है कि लंदन, बर्किंघमशायर, बर्मिंघम, उत्तर पश्चिम इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में सक्रिय इस गिरोह ने अपने व्यापक कर धोखाधड़ी में हुए लाभ का एक प्रतिशत धन कथित तौर पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अलकायदा को भेजा, जहां मदरसों, प्रशिक्षण शिविरों और अन्य आतंकी गतिविधियों के लिए रकम दी गई।
खबरों में कहा गया है कि इन लोगों ने करीब आठ करोड़ पाउंड पिछले दो दशकों में बाहर भेजा। उनके अपराध से ब्रिटेन के करदाताओं को 10 करोड़ पाउंड का नुकसान होने का अनुमान है। ब्रिटेन के क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस ने इस बात पर जोर दिया कि ब्यौरे को तब तक रिपोर्ट नहीं किया जा सकता जब तक कि इस अपराध को अंजाम देने वाले आका मुकदमे का सामना करने के लिए ब्रिटेन नहीं लौट आते हैं। फाइलों में कथित तौर पर यह भी प्रदर्शित हुआ है कि गिरोह के पाकिस्तान के एक शीर्ष नेता से संपर्क है।