ब्रिटेन के बर्मिंगम शहर की 5 मस्जिदों पर रात के समय हमला किया गया, जिसके बाद आतंकवाद-रोधी इकाई के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू की। मिडलैंड्स पुलिस को खबर मिली थी कि एक व्यक्ति बर्चफील्ड रोड पर जामे मस्जिद की खिड़कियां तोड़ रहा है और उसके कुछ ही देर बाद शहर के अर्डिंगटन इलाके में एक मस्जिद पर भी ऐसा ही हमला होने की खबर मिली।
माना जा रहा है कि इन हमलों का आपस में संबंध है। आतंकवादरोधी बल ने मस्जिदों तथा इलाकों में गश्त करना शुरू किया और अन्य क्षेत्रों में इस्लामिक धार्मिक स्थलों की चौकसी बढ़ा दी गई। पिछले शुक्रवार को न्यू जीलैंड के क्राइस्टचर्च में एक मस्जिद पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने कहा कि वह घटनाओं के पीछे की मंशा को उजागर करने के लिए आतंकवादविरोधी अधिकारियों के साथ काम कर रही है।
क्राइस्टचर्च हमले में 50 लोगों की जान चली गई थी। वेस्ट मिडलैंड्स के पुलिस प्रमुख कॉन्स्टेबल डेव थॉम्पसन ने कहा, 'मैं कह सकता हूं कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस और आतंकवादी-रोधी इकाई कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।'
This is the Slade Road mosque in Erdington that was attacked last night. All the broken windows have been boarded up
— Cllr Majid Mahmood ? (@CllrMajid) March 21, 2019
In total 5 mosques were attacked with the offenders using sledgehammers
The Muslim community is fearful of more attacks, and we need @WMPolice to step up patrols pic.twitter.com/caogRsoeEy
उन्होंने कहा, 'न्यू जीलैंड के क्राइस्टचर्च में दुखद घटनाओं के बाद से वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्र भर में हमारे धर्म भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि मस्जिदों, चर्चों और प्रार्थना के स्थानों को सुरक्षा का आश्वासन और समर्थन दिया जा सके।'
थॉम्पसन ने कहा, 'हमारे समाज में इस तरह के हमलों के लिये कोई जगह नहीं है और इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं लोगों को फिर से भरोसा दिलाना चाहता हूं कि वेस्ट मिड्सलैंड पुलिस गुनाहगारों को न्याय के कटघरे में लाने के लिये वह सबकुछ कर रही है जो किया जा सकता है।' ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जावेद ने ट्वीट किया, 'बर्मिंगम में रात के समय मस्जिदों में तोड़फोड़ की घटनाओं की खबर सुनकर चिंतित एवं विक्षुब्ध हूं।'