सीबीएसई ने रविवार को बोर्ड परीक्षा की फीस में बढ़ोतरी को लेकर स्टूडेंट्स के बीच फैले कन्फ्यूजन को दूर करते हुए बयान जारी किया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि फीस बढ़ोतरी सिर्फ दिल्ली के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है।
CBSE: It's clarified that the board has increased Board exams fee pan India & not especially for Delhi. This increase is after a gap of 5 years. The fee has been increased for all categories of students in all affiliated schools of CBSE in India & abroad pic.twitter.com/asB4cJnox3
— ANI (@ANI) 11 August 2019
सीबीएसई ने साथ ही दावा किया कि उसने पांच साल के अंतराल के बाद फीस बढ़ाई है। पहले ऐसी खबर थी कि सामान्य कैटिगरी की फीस 750 रुपये से 1500 रुपये और एससी-एसटी के लिए 50 से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दी गई है।
सीबीएसई के बयान के मुताबिक, 'भारत में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के सभी वर्ग के स्टूडेंट्स की फीस बढ़ाई गई है। सभी स्टूडेंट्स पहले 750 रुपये बतौर फीस देते थे जो उन्हें अब 1500 रुपये देने होंगे। दृष्टि बाधित स्टूडेंट्स से कोई फीस नहीं वसूली जाएगी।'
CBSE: For all students in rest of the country, the fees used to be Rs. 750 which has been raised to Rs 1500. There is No Fees for the visually impaired students. As a special arrangement only for Delhi, fees earlier used to be Rs 350 for SC/ST students of Delhi. https://t.co/dhfPO7Ug9h
— ANI (@ANI) 11 August 2019
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि एससी-एसटी स्टूडेंट्स को सिर्फ दिल्ली में छूट मिल रही थी। विशेष व्यवस्था के तहत दिल्ली के एससी-एसटी स्टूडेंट्स के लिए फीस 350 रुपये तय की गई थी जिसमें 300 रुपये दिल्ली सरकार और 50 रुपये स्टूडेंट्स जमा करते थे। दिल्ली के सामान्य कैटिगरी के स्टूडेंट्स देश के बाकी स्टूडेंट्स की तरह 750 रुपये फीस देते थे, जिन्हें अब 1500 रुपये देने होंगे।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी आईएएनएस द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।