-

जॉनसन ऐंड जॉनसन के बेबी शैंपू के नमूने राजस्थान के क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए हैं। राज्य के औषधि विभाग ने यह जानकारी दी है। हालांकि अमेरिकी कंपनी ने इसे खारिज किया है। भारतीय अधिकारियों द्वारा जॉनसन ऐंड जॉनसन बेबी पाउडर में कैंसर-कारक एस्बेस्टॉस हैं या नहीं इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू करने के कुछ ही महीने बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।

कंपनी ने फरवरी के अंत में कहा था कि सरकार ने बेबी पाउडर में एस्बेस्टॉस नहीं पाया था, जिसके बाद उसने बेबी पाउडर का निर्माण दोबारा शुरू किया था।

राजस्थान ड्रग्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने पांच मार्च को जारी नोटिस में कहा है कि दो जगहों से लिए गए जॉनसन बेबी शैंपू के नमूने क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए हैं, क्योंकि उनमें 'हानिकारक तत्व' पाए गए हैं।

वहीं, कंपनी की एक प्रवक्ता ने कहा कि विभाग से उसे जांच की जो अंतरिम रिपोर्ट मिली है, उसके मुताबिक नमूनों में फॉर्मल्डीहाइड पाया गया था। दवा बनाने में फॉर्मल्डीहाइड का इस्तेमाल होता है और इससे कैंसर होता है।

प्रवक्ता ने कहा, 'हमें जांच का जो परिणाम मिला है, उसे हम स्वीकार नहीं करते हैं। परिणाम में फॉर्मल्डीहाइड मिलने की बात कही गई है।'