उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस हादसे में 20 बच्चे घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस में 45 बच्चे सवार थे. घायल बच्चों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
Siddharthnagar: At least 20 children injured after their school bus fell into a pond in Khaira village. The injured have been admitted to hospital. The bus was carrying 45 children. More details awaited. pic.twitter.com/sRVuOkssZd
— ANI UP (@ANINewsUP) August 7, 2018
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे के बाद बच्चे डर के कारण रोने-चीखने लगे. बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आस-पास मौजूद लोग मदद को आए तथा बच्चों को बस से निकाला. लोगों ने बच्चों के परिजनों को सूचना दी. परिजनों का कहना था कि बस का चालाक बेहद लापरवाही से बस चलाता है और वे पूर्व में भी इस बाबत शिकायत कर चुके हैं, लेकिन स्कूल ने ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
घटना थाना उस्का के खैरा गांव की है. पुलिस के मुताबिक ज्ञानोदय स्कूल की बस आज सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी बीच तेज रफ्तार बस नियंत्रित होकर पोखरे में गिर गई. इस हादसे में 20 बच्चे घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस में 45 बच्चे सवार थे. घायल बच्चों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.