
पिछले सप्ताह इटली में शादी करने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बेंगलुरु में हुए अपने वेडिंग रिसेप्शन में बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आए. इस दौरान पहले तो दिन में दीपिका ने शानदार तरीके से होटल को तैयार करवाया और फिर शाम होते ही बाजीराव मस्तानी की जोड़ी को देख हर कोई वाहवाही करने पर मजबूर हो गया.
#WATCH: Ranveer Singh and Deepika Padukone at their reception at Leela Palace, Bengaluru. pic.twitter.com/FEuixX4rrG
— ANI (@ANI) November 21, 2018
दोनों ने सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने बेंगलुरू में शादी के बाद अपना पहला रिसेप्शन दिया. इस रिसेप्शन में दोनों के परिजन और रिश्तेदार शामिल हुए. रणवीर जहां काले रंग की शेरवानी में दिखे वहीं दीपिका गोल्डन रंग की साड़ी में नजर आईं.
दीपिका ने रिसेप्शन में गोल्डन सिल्क के साथ साटन के काम वाली साड़ी पहनी. इस लुक को कंपलीट करने के लिए दीपिका ने ग्रीन स्टोन का हार पहना. रॉयल टच देते हुए दीपिका शाही मोतियों का हार, माथे पर सिंदूर, हाथों में मेहंदी लगाए पारंपरिक लुक में नजर आईं. वहीं रणवीर ब्लैक वेलवेट पर गोल्डन थ्रैड की कारीगरी वाली शेरवानी में नजर आए.
दीपवीर का रिसेप्शन बेंगलुरु के लीला पैलेस होटल में आयोजित हुआ. रिसेप्शन के खाने के मेन्यू में साउथ इंडियन डिशेज रहीं. दीपिका की मां उज्जला पादुकोण ने कई बार होटल जाकर खाने की टेस्टिंग की. इसके बाद दोनों 24 नंवबर को रणवीर की बहन रितिका की पार्टी अटेंड करेंगे. रितिका ने दोनों के लिए स्पेशल पार्टी ऑर्गेनाइज की है.
दीपिका-रणवीर की बेंगलुरू रिसेप्शन पार्टी में भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान व कोच अनिल कुंबले अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. दोनों ने दीपवीर से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. कुंबले के अलावा भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू भी यहां पहुंचीं. इनके अलावा पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी व भारतीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद भी यहां पहुंचे.


इसके बाद 1 दिसंबर को तीसरा रिसेप्शन मुंबई में होगा. इस बीच दूसरा रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई में ही होगा. तीसरे रिसेप्शन का कार्ड भी सामने आया है. इसे एक्ट्रेस मनीषा कोईराला ने शेयर किया है.
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी का समारोह 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में था. इस समारोह को प्राइवेट रखा गया था.

