मजबूत टेक्नॉलजी और इनोवेशन ईकोसिस्टम के चलते बेंगलुरु दुनिया का सबसे डायनैमिक शहर बन गया है। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स जेएलएल ने मंगलवार को दुनिया के 20 सबसे डायनैमिक शहरों की लिस्ट जारी की है, जिसमें बेंगलुरु को पहला नंबर मिला है। इस रैंकिंग में हैदराबाद दूसरे और दिल्ली चौथे स्थान पर है। टॉप 20 में शामिल देश के अन्य शहरों में पुणे पांचवें, चेन्नै सातवें और कोलकाता 15वें स्थान पर हैं। रैंकिंग में शामिल 20 में से 19 शहर एशिया पसिफिक से हैं। इससे पता चलता है कि इस इलाके में शहरीकरण में तेजी और मजबूत आर्थिक ग्रोथ लगातार बनी हुई है।
सिटी मोमेंटम एडिशन नाम की रैंकिंग में हैदराबाद पिछले साल पहले स्थान पर था, जबकि बेंगलुरु दूसरे, पुणे चौथे, कोलकाता पांचवें और दिल्ली आठवें स्थान पर। जेएलएल के इंडिया सीईओ और कंट्री हेड रमेश नायर ने बताया, 'इस साल के इंडेक्स में सबसे अहम चीज यह है कि इनमें से कई टॉप रैंकिंग वाले शहरों में टेक्नॉलजी और इनोवेशन का मजबूत ईकोसिस्टम है। रियल एस्टेट और अर्थव्यवस्था दोनों की गति को बनाए रखने में टेक्नॉलजी सेक्टर काफी अहम योगदान देता है। यह सिर्फ मार्केट में दबदबा रखने वाली बड़ी टेक्नॉलजी फर्मों से ही नहीं हासिल किया जा सकता है, बल्कि इसके लिए एक मजबूत स्टार्टअप कल्चर भी चाहिए।'
उन्होंने बताया कि बेंगलुरु और हैदराबाद में इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी और स्टार्टअप के लिए मजबूत ईकोसिस्टम है, जिसने उन्हें टॉप पोजिशन पर कब्जा करने में मदद मिली। नायर ने कहा, 'भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु में पिछले कुछ वर्षों से रियल एस्टेट सेक्टर की मांग मजबूत बनी हुई है। यहां मजबूत कमर्शल सेक्टर है, इसलिए शहर में रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और रेजिडेंशल सेक्टर्स ने भी तेजी पकड़ी है। आज इस शहर को देश का तीसरा सबसे बड़ा हॉस्पिटैलिटी मार्केट और प्रमुख रिटेल मार्केट के रूप में जाना जाता है।'
उन्होंने बताया कि देश के कुछ तेजी से बढ़ते शहर हाल के कुछ सालों भारी मात्रा में विदेशी निवेश को भी आकर्षित करने में सफल रहे हैं। इस सेक्टर में हुए स्ट्रक्चरल रिफॉर्म से भी विदेशी रियल एस्टेट निवेशकों की यहां दिलचस्पी बढ़ी है और वे यहां मौजूद माकूल हालात का लाभ उठाना चाहते हैं। नायर ने कहा कि जीएसटी और रेरा जैसे सुधारों से पहले से ज्यादा पारदर्शिता आई है और 'ईज ऑफ डूइंग बिजनस' बढ़ा है।