उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कथित तौर से गोकशी की बात सामने आने पर भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी प्रशांत नट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बुलंदशहर प्रभाकर चौधरी ने गुरुवार को नट की गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने यह भी बताया कि नट ने ही सिंह की हत्या की थी.
वहीं बुलंदशहर के एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशांत नट ने पूछताछ के दौरान यह बात कुबूली है कि जिन लोगों ने हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध पर गोली चलाई थी, उनमें वह भी शामिल था. हालांकि, हत्या में इस्तेमाल किया गया रिवाल्वर अभी बरामद नहीं हो पाया है.
प्रशांत ने खुलासा किया कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर पहले पत्थरों से हमला हुआ था, जिसमें वह घायल हो गए थे. हिंसा में मारे गए सुमित और कई लोगों ने इंस्पेक्टर को खेत में दौड़ाया था. इस दौरान इंस्पेक्टर ने फायर कर दिया और गोली सुमित को लग गई. उसके बाद इंस्पेक्टर को पीछे से प्रशांत ने पकड़ा और फिर उन्हीं की पिस्टल छीनकर गोली मार दी थी.
पुलिस ने प्रशांत को गिरफ्तार करने के बाद घटना की जगह ले जाकर सीन को रिक्रिएट भी किया. प्रशांत नट को सिकंदराबाद-नोएडा बॉर्डर दनकौर रोड से गिरफ्तार किया गया है.
Prashant Natt, an accused in #BulandshahrViolence case, was arrested yesterday pic.twitter.com/5XhtCUMNfG
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2018
पुलिस सूत्रों के अनुसार 'वीडियो फुटेज' और कुछ लोगों की गवाही के आधार पर इंस्पेक्टर की हत्या में नट को संदिग्ध पाया गया. गत तीन दिसंबर को हुई इस घटना के सिलसिले में बुलन्दशहर पुलिस ने अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया है और छह से अधिक लोगों ने अदालत में आत्मसमर्पण किया है. गौरतलब है कि बुलंदशहर में भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध के अलावा एक अन्य युवक की मौत हो गई थी.
इंस्पेक्टर की हत्या करने का पुलिस को चिंगरावठी के प्रशांत नट पर शक था. हिंसा के बाद से प्रशांत और उसका पूरा परिवार गांव से फरार था. आपको बता दें कि चिंगरावठी का प्रशांत नट न्यायालय में सरेंडर के लिए याचिका भी डाल चुका था.