-
Twitter / @IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की इनामी राशि घटाकर आधा करने के बीसीसीआई के फैसले से सभी आठों फ्रैंचाइजियां नाखुश हैं। इस टूर्नमेंट की सभी फ्रैंचाइजियां जल्द ही एक बैठक करके बोर्ड के इस 'अप्रत्याशित' कदम को लेकर भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करेंगी। शीर्ष चार फ्रेंचाइजियों के बीच बंटने वाली राशि को 50 करोड़ रुपये से घटाकर 25 करोड़ कर दिया गया है।

इसके अलावा प्रत्येक फ्रैंचाइजी को आईपीएल मैच की मेजबानी करने वाले राज्य संघ को 50 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा गया है। राज्य संघ को दी जाने वाली यह राशि पहले 30 लाख हुआ करती थी यानी इसमें अब 20 लाख रुपये का इजाफा किया गया है।

दक्षिण भारत की एक फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने बताया, 'हम नाखुश हैं कि प्ले ऑफ से जुड़े कोष को आधा कर दिया गया है। इस मसले पर हमसे सलाह मशविरा भी नहीं किया गया। फ्रैंचाइजियों ने अनौपचारिक तौर पर इस मुद्दे पर चर्चा की है और जल्द ही इस मद्दे पर चर्चा के लिए औपचारिक बैठक होगी।'

एक अन्य फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने कहा, 'बड़ा झटका लगा है। हम आंतरिक रूप से और अन्य टीमों के साथ भी इस पर विचार कर रहे हैं। इस पर चर्चा के लिए जल्द ही सभी टीमें बैठक करेंगी।' आईपीएल का अगला सत्र 29 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.