-
ANI

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की विधायक उमा देवी खटीक के बेटे प्रिंसदीप लालचंद खटीक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को गोली मारने की धमकी दी है. बीजेपी विधायक उमा देवी ने इस पोस्ट को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और खुद अपने बेटे को लेकर पुलिस थाने पहुंचकर उसे गिरफ्तार करवाया. कांग्रेस ने इसे बीजेपी की बौखलाहट करार देते हुए सिंधिया की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

उमा देवी के बेटे प्रिंसदीप ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा, "सुन ज्योतिरादित्य तेरी रगों में जीवाजी राव का खून है, जिसने बुंदेलखंड की बेटी झांसी की रानी का खून किया था, अगर उपकाशी हटा में प्रवेश कर इस धरती को अपवित्र करने की कोशिश की तो गोली मार दूंगा, लहारी में ही, या तो मेरी मौत होगी या तेरी."

इस मामले के सामने आने के बाद से ही कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ हमलावर रवैया अपनाया जिसके बाद उमा देवी सोमवार को अपने बेटे को खुद ही पुलिस थाने लेकर पहुंची और उसे पुलिस के हवाले किया और इस मामले से पार्टी का कोई लेना-देना न होने की बात कही.

उमा देवी ने कहना है कि प्रिंस ने जो किया, वो गलत था. अपनी गलती के लिए उसे जेल जाना ही होगा. अपने बेटे प्रिंस को पुलिस के हवाले करते हुए उमा देवी खटिक ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा- "ये कोई तरीका नहीं है बर्ताव करने का. मेरे बेटे को जेल जाना ही होगा. मैं खुद ही उसे लेकर पुलिस थाने गई थी. उसने जो किया, उससे मेरी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है."

विधायक उमा देवी खटीक ने आईएएनएस को बताया,"यह पोस्ट दुर्भाग्यपूर्ण है, सिंधिया सम्मानीय सांसद हैं, इस तरह की पोस्ट नहीं की जानी चाहिए. बेटे ने यह पोस्ट क्यों की है, इसका वे पता कर रही हैं. वे इस पोस्ट को हटाने को कहेंगी.प्रिंसदीप मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान पर भी अनर्गल टिप्पणी कर चुका है."

उधर प्रिंस की इस धमकी को लेकर बीजेपी की काफी आलोचना हो रही है. लोग इसे बीजेपी से जोड़ रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये घटना बीजेपी और संघ का असली चेहरा बताती है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने मांग की है कि जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा बढ़ाए.