-
ANI

केंद्र और अधिकतर राज्यों में सत्तासीन बीजेपी में ऐसे कई नेता हैं जो समय-समय पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे ही एक महानुभाव हैं राजस्थान से चुने गए बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा जिन्हे शायद बिना कुछ सोचे-समझे बोलने में महारथ हासिल है. इस बार ज्ञानदेव जी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को लेकर एक नया 'ज्ञान' दिया है. ज्ञानदेव आहूजा ने जवाहर लाल नेहरू के आगे पंडित शब्द लगाने पर आपत्ति जताई क्योंकि उनके मुताबिक जवाहर लाल नेहरू पंडित नहीं थे.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि जो गाय और सुअर खाए वह पंडित नहीं हो सकता. ज्ञानदेव आहूजा ने पंडित जवाहर लाल नेहरू पर हमला बोलते हुए कहा कि ''जवाहर लाल जी नेहरू पंडित नहीं थे, जो गाय का मांस खा जाए, जो सुअर का मांस खा जाए. सुअर मुसलमानों के लिए नापाक है, गाय हमारे लिए पवित्र है. जो बाकी जीव-जानवरों को खा जाए. वो कभी पंडित नहीं थे, लेकिन उनके आगे ब्राह्मण को जोड़ा गया.''

सुनिए ज्ञानदेव आहूजा ने क्या कहा:

उन्होंने यह बयान शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय का दौरा करने के बाद कहीं. उन्होंने कांग्रेस पर जातिवाद के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप भी लगाया. रामगढ़ के विधायक ने यह बातें राजस्थान के पीसीसी प्रमुख सचिन पायलट के बयान के बाद कहीं.

इससे पूर्व पायलट ने कहा था कि राहुल गांधी अपनी दादी इंदिरा गांधी के साथ मंदिर जाया करते थे, जिसपर पलटवार करते हुए आहूजा ने कहा, 'राहुल गांधी कभी इंदिरा गांधी के साथ मंदिर नहीं गए. यदि मेरा दावा गलत है तो मैं अपना पद छोड़ दूंगा या सचिन पायलट को अपना पद छोड़ना पड़ेगा.' उन्होंने राहुल की प्रस्तावित मंदिर यात्रा पर सवाल उठाते हुए पूछा, 'पायलट, गहलोत या गुलाम नबी आजाद को यह बताना चाहिए कि राहुल का यज्ञोपवीत संस्कार कब हुआ. जनेऊ यज्ञोपवीत संस्कार होने के बाद ही धारण किया जाता है.'

ज्ञानदेव आहूजा ने इससे पहले भी पंडित नेहरू पर एक बयान में कहा था कि कश्मीर समस्या पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की देन है, जो उन्होंने अपने सौतेले भाई अब्दुल्ला के साथ मिलकर देश को दी थी. उन्होंने कहा था कि कश्मीर के लोगों को दामाद की तरह हम खिला रहे हैं इसके बावजूद भी पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. उन्होनें कहा कि वो दो बार कश्मीर जा चुके हैं उनके अनुसार वहां देशभक्त कम और देशद्रोही ज्यादा हैं.

राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा इससे पूर्व गो तस्करी के बढ़ते मामलों और गोरक्षा के नाम पर हमलों को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं. तब आहूजा ने कहा था कि तस्करी करोगे, गो-कशी करोगे तो यूं ही मरोगे.

इससे पहले ज्ञानदेव आहूजा जेएनयू को लेकर विवादस्पद बयान देने के चलते भी सुर्ख़ियों में रहे थे. विवादित नारेबाजी के प्रकरण के बीच उन्‍होंने कहा था कि जेएनयू में रोजाना 3000 बीयर की बोतलें, 2000 शराब की बोतलें, 10 हजार सिगरेट के टुकड़े, 4 हजार बीड़ी, 50 हजार हड्डियों के टुकड़े, 2 हजार चिप्स के पैकेट, 3 हजार उपयोग किए गए कंडोम और 500 गर्भपात के इंजेक्शन मिलते हैं. 63 वर्षीय आहूजा ने तब कहा था कि कंडोम हमारी बहनों और बेटियों के साथ 'गलत काम' के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.