उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विवादित विधायक संगीत सोम के घर बुधवार आधी रात को हमला हुआ. 4-5 बंदूकधारी बदमाशों ने संगीत सोम के कैंट स्थित निवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और जाते-जाते हैंड ग्रेनेड से भी हमला किया, लेकिन गनीमत रही कि ग्रेनेड फटा नहीं. खास बात ये है कि विधायक सोम का घर आर्मी इलाके में ही स्थित है और विधायक को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है.
Meerut: Residence of BJP MLA Sangeet Som was attacked by unidentified miscreants last night. They opened fire & hurled a hand grenade at his residence. The MLA says 'I have not received any threats. But yes, I had received a call 2 years ago that I will be killed with a grenade.' pic.twitter.com/jigrKrlMqg
— ANI UP (@ANINewsUP) September 26, 2018
घटना बुधवार रात करीब एक बजे की है. हमले के वक्त विधायक संगीत सोम कैंट क्षेत्र स्थित अपने निवास में सो रहे थे. गेट पर गार्ड भी तैनात था. गार्ड के मुताबिक, एक स्विफ्ट कार गेट पर रुकी. काले कपड़े में एक हथियारबंद युवक उतरा और उसने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके बाद गार्ड ने जैसे ही उसे ललकारा, कार सवार आवास पर ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए. ग्रेनेड आवास पर खड़ी कार के नीचे जा गिरा. गनीमत रही कि ग्रेनेड फटा नहीं.
मेरठ के एसएसपी ने बताया कि, सिक्योरिटी गार्ड ने जानकारी दी है कि रात 12.45 बजे हमला हुआ. हमें मौके से गोलियों के खोखे मिले हैं और फॉरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है. घटनास्थल से एक हैंड ग्रेनेड भी मिला है, जो किसी कारणवश फट नहीं पाया. हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, गार्ड के केबिन और मेन गेट को निशाना बनाकर फायरिंग की गई. हम सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं.'
Security guard told us that it happened around 12.45 am. We've found empty bullet shells from the spot & forensic team is inspecting them, also found a hand grenade. There's no loss/injury. Firing was aimed at guard's cabin&main gate. We'll investigate the CCTV footage:SSP Meerut pic.twitter.com/5CJFIRTnMN
— ANI UP (@ANINewsUP) September 26, 2018
वहीं, संगीत सोम ने बताया कि, 'मुझे कोई धमकी नहीं मिली थी. लेकिन हां, दो साल पहले एक कॉल आई थी, जिसमें ग्रेनेड से मारने की धमकी दी गई थी. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. बीजेपी विधायक के आवास पर हमले के बाद इलाके हड़कंप का माहौल है. बता दें कि विधायक संगीत सोम 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान चर्चा में आए थे.
संगीत सोम बुधवार की देर रात मेरठ में ही एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने आवास पर लौटे थे. उनके काफिले में सात गाड़िया थी. संभवतः उनकी गाड़ी को भी निशाना बनाने का बदमाशों का प्लान था. जब वह घर के अंदर चले गए तो बदमाशों ने घर के अंदर हैंड ग्रेनेड फेंका ताकि आवास के अंदर वह फट जाए, लेकिन हैंड ग्रेनेड नहीं फता. बता दें कि कुछ दिन पहले रूड़की में सोम की एक जनसभा में भी धमाका हुआ था. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है.