डाॅ. हैंस क्रिस्टियन बारटेल्सए प्रेजिडेंट (ऐक्ट) बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया
डाॅ. हैंस क्रिस्टियन बारटेल्सए प्रेजिडेंट (ऐक्ट) बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया

जर्मनी की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने गुरुवार को भारतीय बाजार में दो फ्लैगशिप कारें BMW 7 Series फेसलिफ्ट और BMW X7 एसयूवी लॉन्च की। एक्स7 एसयूवी बीएमडब्ल्यू की नई कार है जबकि 7 सीरीज मार्केट में बहुत पहले से है और अब इसका फेसलिफ्ट वेरिएंट नए फीचर्स से लैस करके उतारा गया है। कीमत की बात की जाए तो बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 1.22 करोड़ से 2.42 करोड़ रुपये है। एक्स 7 एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 98.90 लाख रुपये है।

इन दोनों कारों में बीएमडब्ल्यू ने काफी बदलाव किया गया है। दोनों मॉडल BMW के CLAR प्लैटफार्म पर तैयार किए गए हैं। दोनों ही कारों को कंपनी के चेन्नई प्लांट में तैयार किया गया है। कंपनी ने दोनों ही नई कारों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। 7 सीरीज की डिलीवरी अगस्त में होनी शुरू हो जाएगी, हालांकि X7 की डिलीवरी में अभी समय लगेगा।

डाॅ. हैंस क्रिस्टियन बारटेल्सए प्रेजिडेंट (ऐक्ट) बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा, "फर्स्ट -एवर बीएमडब्ल्यू एक्स-7 लग्ज़री क्लास का सेगमेंट है। यह हमारी बीएमडब्ल्यू एक्स रेंज का सबसे ऊँचा मॉडल है। यह कार एक लग्ज़री सेडान की आधुनिकता और विशिष्टता का एक स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल की दक्षता और विशालता से मिलती। है इसे देखकर ही आप इसके विशाल आकार का विश्वास कर सकते हैं, जो सड़क पर इसकी प्रमुखता को झलकता है। यह बड़ी है, बोल्ड है और सड़क पर इसका अलग ही रौब है। यह लग्जूरियस ड्राइविंग प्लेज़र में एक नयी मिसाल है और हर सफर को बेहतरीन बनाती है। मुश्किल सडकों पर भी इसका कम्फर्ट बेमिसाल है। बीएमडब्ल्यू एक्स-7 के साथ संभावनाएं वाकई असीमित हैं।"

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज फेसलिफ्ट में इंजन के तीन विकल्प हैं। एक 265 hp पावर वाला 3.0-लीटर डीजल इंजन और दूसरा 340 hp पावर वाला 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन है। ये दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं। तीसरा विकल्प प्लग-इन हाइब्रिड का है, जो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। हाइब्रिड वेरियंट में यह पेट्रोल इंजन 286hp का पावर जनरेट करता है। इसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 113hp का पावर जनरेट करता है। इस तरह हाइब्रिड इंजन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 394hp है।

एक्स7 के इंजन 7 सीट वाली नई फ्लैगशिप एसयूवी एक्स7 पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसमें 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन है, जो 394 bhp का पावर और 760 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसका पेट्रोल इंजन 7 सीरीज फेसलिफ्ट में दिया गया 3-लीटर वाला है, जो 340 hp का पावर जनरेट करता है। इसके दोनों इंजन भी 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं।

दोनों कारों का कैबिन काफी प्रीमियम है और कारें शानदार फीचर्स से लैस हैं। दोनों मॉडल में इन-बिल्ट हेडअप डिस्प्ले के साथ 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल है। इनमें 12.3-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो लेटेस्ट आईड्राइव सिस्टम से कनेक्ट है। इसमें इन्फोटेनमेंट, कनेक्टिविटी, क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइवर असिस्ट फीचर्स की सुविधा मिलती है।

दोनों मॉडल्स में जेस्चर कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, ऐम्बिएंट लाइटिंग ऑप्शन, इन-बिल्ट परफ्यूम, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड और वेंटिलेटेड सीट्स, मेसेज सीट्स, रियर टचस्क्रीन और लेन मॉनिटरिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे।

बीएमडब्ल्यू के लिए भारत सबसे प्रमुख बाजारों में से एक है। 7 सीरीज फेसलिफ्ट की मार्केट में मर्सेडीज-बेंज एस-क्लास, जैगवार एक्सजे और आउडी ए8एल जैसी लग्जरी कारों से टक्कर होगी। वहीं, एक्स7 का मुकाबला रेंज रोवर, मर्सेडीज-बेंज जीएलएस और आउडी क्यू7 फेसलिफ्ट जैसी एसयूवी से होगा।