बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात मवेशी चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे पूर्व गुरुवार को मध्य प्रदेश के नीमच में भी भीड़ ने बकरा चोरी के आरोप में तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी।
आरोप है कि चारों आरोपी चोरी की नीयत ने घर के अंदर दाखिल हुए थे। जिन्हें उन्होंने पकड़ लिया और पिटाई करनी शुरू कर दी। जब घरवालों का हाथ थक गया तो उन्होंने पड़ोसियों को बुला लिया। जिसके हाथ में जो आया उसने उससे चारों पर हमला किया। इस दौरान दो की मौके पर मौत हो गई जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात को बनियापुर थाना क्षेत्र के नंदलाल टोला गांव में चार चोर पिकअप वैन लेकर आए थे। इस दौरान वे एक घर के अंदर घुसे और मवेशियों को खोलने लगे। इसी बीच आवाज सुनकर घरवालों की नींद टूट गई। घरवालों ने चारों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी।
जब घरवाले मारते-मारते थक गए तो उन्होंने पड़ोसियों को भी वहां बुला लिया। सभी ने मिलकर चोरों की जमकर धुनाई की। पिटाई के कारण दो चोरों की मौके पर मौत हो गई और दो की हालत गंभीर थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान तीसरे चोर ने दम तोड़ दिया। वहीं चौथे की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
मृतकों की पहचान पास के ही मुस्तफापुर गांव के रहने वाले नौशाद कुरैशी, राजू नट और विदेश नट के रूप में हुई है। सारण के पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
इससे पहले 18 जुलाई यानी गुरुवार को मध्य प्रदेश के नीमच जिले में भीड़ का हिंसक रूप देखने को मिला था। यहां बकरा चोरी करने के आरोप में भीड़ ने तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी और उनकी मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी करने वाले तीनों आरोपियों और मारपीट करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में बुधवार को बकरा बंधा हुआ था। यहां से मोटर साइकिल सवार युवक जो बकरा खरीदी-बिक्री का काम करते हैं, वे उस बकरे को मोटर साइकिल पर रखकर ले जाने लगे। इसे देखकर लोग भड़क उठे और उन्होंने तीनों की जमकर पिटाई कर दी साथ ही उनकी मोटर साइकिल को भी आग के हवाले कर दिया।