हो सकता है कि यह दुनिया रहने के लिए खुशनुमा न हो, लेकिन अब से कुछ समय पहले तक विद्यालयों को बच्चों के लिए सुरक्षित ठिकाना माना जाता था. यह एक ऐसा स्थान था जहां वे न सिर्फ जीवन से जुड़े सबक ही सीखते थे बल्कि दोस्त बनाते हुए शिक्षकों की नजर के सामने अपने बचपन के भी मजे लेते थे. हालांकि, बीते कुछ दिनों में सामने आई कुछ घटनाओं ने इस सोच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है और बिहार में घटी हालिया घटना तो किसी डरावने सपने से भी बुरी है
बिहार के छपरा स्थित स्कूल में एक छात्रा के बलात्कार का शिकार होने के बाद प्रिंसिपल, दो शिक्षक और 15 छात्रों ने ब्लैकमेल कर उसके साथ आठ महीने तक सामूहिक दुष्कर्म किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन आरोपितों में प्रधानाध्यापक का एक बेटा भी शामिल है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीड़ित छात्रा सारण जिला मुख्यालय छपरा के दीपेश्वर बाल ज्ञान निकेतन में दसवीं कक्षा की छात्रा है. पीड़ित छात्रा के बयान के आधार पर प्रिंसिपल, दो शिक्षक और 15 छात्रों पर नामजद मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल, एक शिक्षक और कुछ छात्रों समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Bihar: A class 9th student of a private school in Saran district has alleged that she was raped by 18 people including the school Principal, teachers and fellow students for the last seven months.Police have arrested the Principal, two students and a teacher so far. pic.twitter.com/tfqlmZiiaD
— ANI (@ANI) July 7, 2018
छात्रा ने बताया कि दिसम्बर 2017 में उसके साथ उसी के साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने दुष्कर्म किया और इस पूरी घटना की वीडियो भी बनाई. इसी घटना को लेकर उसके बाद उसे ब्लैकमेल कर कक्षा के ही चार-पांच अन्य छात्रों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर इस बात का पता चलने पर ब्लैकमेल कर दो शिक्षकों के साथ-साथ प्रिंसिपल उदय कुमार उर्फ मुकुंद सिंह ने भी छात्रा के साथ मुंह काला किया.
बताया जाता है कि छात्रा के साथ जब यह वीभत्स घटना हो रही थी, उस वक्त उसके घर में केवल उसकी मां और एक छोटा भाई ही था. उस दौरान उसके पिता जेल में थे.
परिजनों को पता चलने पर 13 वर्षीय छात्रा अपने पिता के साथ शुक्रवार को एकमा थाने मेंं पहुंचकर थानेदार को जब अपनी आप बीती सुनाई तो थानाप्रभारी के होश उड़ गए. आनन- फानन में इसकी सूचना महिला थाने को देकर छात्रा का बयान दर्ज कराया गया.
A preliminary report has been registered, 6 people have been arrested out of total 19 accused: AK Singh, DSP, Chhapra Sadar on student of a private school in Saran district alleging she was raped by the school Principal, teachers & fellow students for the last 7 months. #Bihar pic.twitter.com/qlUB41hTdR
— ANI (@ANI) July 7, 2018