बिहार में लंबे इंतजार के बाद रविवार को राजनीतिक तस्वीर साफ हो गई. दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और बेटे चिराग के साथ पहुंचे लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख रामविलास पासवान के बीच लंबी बातचीत में एनडीए की सीटें तय हुईं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर रविवार को जदयू, लोजपा नेताओं के साथ बैठक की गई. बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों पार्टियों में सीटों के बंटावरे को लेकर एलान किया गया.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसका एलान करते हुए कहा कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 17 पर बीजेपी , 17 पर जदयू और छह पर लोक जनशक्ति पार्टी चुनाव लड़ेगी. हालांकि, किस पार्टी को कौनसी सीट दी जाएगी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. शाह ने कहा कि इस मुद्दे पर तीनों दलों के नेता एक बार फिर साथ बैठकर चर्चा करेंगे.
इसके अलावा रामविलास पासवान जनवरी में असम से राज्यसभा भेजे जाएंगे। नीतीश-पासवान के साथ के लिए बीजेपी ने बड़ा 'त्याग' किया. बिहार में 2014 में पार्टी ने 29 सीट पर चुनाव लड़कर 22 सीटें जीती थीं जबकि जेडीयू ने 32 में 2 सीटें जीती थीं.
बता दें, पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी सात सीटों की मांग पर अड़ी लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार में राजग के बीच सीट बंटवारे को आगामी 31 दिसंबर तक अंतिम रूप दिए जाने की मांग की थी. सांसद चिराग पासवान ने ट्वीट करके बीजेपी और एनडीए पर सवाल उठाए थे.
उन्होंने कहा था, 'टीडीपी व रालोसपा के एनडीए गठबंधन से जाने के बाद एनडीए गठबंधन नाजुक मोड़ से गुजर रहा है. ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीके से दूर किया जाए.'
साथ ही उन्होंने कहा था, 'गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मुलाकात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पायी है. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है'.