सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरSTR/AFP/Getty Images

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में गुरुवार को नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख समाप्त होने के साथ राज्य की तीन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी र्निविरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। इस राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा और लोकसभा की एक सीट के लिए 11 अप्रैल को चुनाव होना था लेकिन अब केवल 57 विधानसभा सीटों पर और लोकसभा सीट पर ही वोटिंग होगी।

अपर मुख्य चुनाव आयुक्त केंगी दरांग ने राजधानी ईटानगर में यह जानकारी दी। राज्य की आलो ईस्ट विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी केंतो जिनी ने उस समय जीत हासिल कर ली, जब उनके एकमात्र प्रतिद्वंदी और कांग्रेस प्रत्याशी मिनकिर लोल्लेन का नामांकन मंगलवार को अवैध पाया गया। राज्य की येचुली विधानसभा सीट पर बीजेपी का प्रत्याशी र्निविरोध चुन लिया गया।

इसके अलावा दिरांग विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी फुरपा त्सेरिंग उस समय निर्वाचित घोषित हो गए, जब कांग्रेस और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने गुरुवार को अपना नाम वापस ले लिया। इसके साथ ही अब राज्य में 57 सीटों पर 191 प्रत्याशी जोर आजमाइश कर रहे हैं। इनमें बीजेपी के 57, कांग्रेस के 47, नैशनल पीपल्स पार्टी के 30, जेडीयू के 17, जनता दल सेक्युलर के 13 और एई इंडिया पार्टी का एक प्रत्याशी मैदान में है। साथ ही 17 स्वतंत्र उम्मीदवार भी मैदान में हैं।