राजधानी दिल्ली में मुफ्त बिजली की घोषणा के बाद अब राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार चुनाव से पहले लोगों को मुफ्त इंटरनेट भी देने जा रही है। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं। इसके तहत सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में 2000 और सीसीटीवी लगाने और पूरी दिल्ली में 11,000 हॉटस्पॉट लगाने का ऐलान किया है। प्रत्येक यूजर को हर महीने 15 जीबी डेटा मुफ्त देने की घोषणा की गई है। सरकार ने कहा है कि अगले 3-4 महीने में लोगों को यह सुविधा मिलने लगेगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली में फ्री वाईफाई देने की दिशा में काम शुरू भी हो गया है। हर यूजर को एक महीने में 15 जीबी डाटा मिलेगा, यह इस योजना का प्रथम चरण है। हाल में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली भी मुफ्त कर दी है। वहीं 20 हजार लीटर पानी तो जब से सरकार बनी है तब से ही मुफ्त है।
Delhi CM Arvind Kejriwal: 11,000 hotspots will be installed across Delhi. The work to provide free WiFi has started in a way. Every user will be given 15 GB data free, every month. This is the first phase. pic.twitter.com/GlphXfYeeK
— ANI (@ANI) 8 August 2019
योजना के अनुसार दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक में करीब 100 हॉटस्पॉट लगेंगे। इसके लिए राउटर्स सार्वजनिक जगहों पर लगाए जाएंगे, जैसे मोहल्ला क्लिनिक, पार्क, मार्केट या बिल्डिंग के पास। इनके अलावा बस अड्डों पर भी चार हजार हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे।
हॉटस्पॉट के आसपास 50 मीटर के रेडियस में लोग वाई-फाई की सुविधा उठा पाएंगे। व्यय वित्त समिति ने इस परियोजना के लिए 99 करोड़ रुपए के आवंटन को मंजूरी दे दी है। इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है। बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों को फ्री वाई-फाई देने का वादा किया था।
कैबिनट बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली में हर विधानसभा में 2000 सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम हो रहा था, जनता की भारी मांग पर अब पूरी दिल्ली में 1 लाख 40,000 सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। मतलब हर विधानसभा में 2000 सीसीटीवी और लगेंगे।
केजरीवाल ने कहा, 'अभी भी बहुत से वाकये सामने आए जहां इन सीसीटीवी की मदद से चोरी पकड़ी गई, या होने से बच गई। हर विधानसभा क्षेत्र में और 2000 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। यह दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षित रखने में बहुत ही कारगर साबित होगा।