-
Twitter / @arshikofficial

भारतीय टीवी जगत के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 11 में अपनी पारी के दौरान खुद को 'आवाम की चहेती' के रूप में पेश करने वाली अर्शी खान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं. इससे कुछ दिन पूर्व ही बिग बॉस में उनकी साथी रहीं शिल्पा शिंदे भी कांग्रेस में शामिल हो गई थीं.

अर्शी खान को कांग्रेस पार्टी में मुंबई प्रदेश माइनरिटी वेलफेयर कमेटी का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है.

अर्शी खान ने कांग्रेस में शामिल होने पर कहा है, 'मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर बहुत खुश हूं क्योंकि ये बहुत ज्यादा समाज सेवा करते हैं. जैसा अच्छा काम ये करते हैं, उसे मैंने अपनी आंखों से देखा है. '

इंडिया फॉरम से बातचीत में अर्शी ने कहा- ''हां, मैं कांग्रेस में शामिल हो रही हूं. मैं महाराष्ट्र कांग्रेस की उपाध्यक्ष के रूप में पार्टी जॉइन करूंगी. उन्होंने मुझे ये पद दिया इसी वजह से मैंने हां कहा. पार्टी को युवा नेताओं की जरूरत है जो कि बिंदास और बेधड़ बोले.'' बता दें, अर्शी खान भोपाल से ताल्लुक रखती हैं. उन्हें विवादों का दूसरा नाम भी कहा जाता है.

बता दें कि अर्शी को बिग बॉस 11 में हिस्सा लेने के बाद पहचान मिली थी. इस शो में वह काफी पॉप्युलर कंटेस्टेंट थीं. बिग बॉस में आने से पहले वह अपनी कंट्रोवर्शल लाइफ के लिए जानी जाती रही हैं. कभी अपने स्टीमी विडियोज तो कभी पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ्रीदी के बच्चे की मां बनने के दावे को लेकर, वह सुर्खियां बटोरती रही हैं.

अर्शी बॉक्स क्रिकेट लीग में (बीसीएल) में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा अर्शी खान टीवी शो 'बिट्टी बिजनेस वाली' में भी काम कर चुकी हैं. अर्शी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, और उनके डांस वीडियो खूब वायरल होते हैं.