पति, पत्नी और वो के शक के चलते 32 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत होने का मामला सामने आया है. दरअसल बीते शनिवार की शाम यानी करवाचौथ के दिन जब तमाम सुहागनें चांद का दीदार करने को बेताब थी. वहीं दूसरी और साइबर सिटी के पॉश इलाके डीएलएफ फेज 1 के वैलिव्यू एस्टेट सोसाइटी में रहने वाली 32 वर्षीय दीपिका की पति विक्रम के किसी अन्य महिला मित्र के साथ अवैध संबंधों के शक को लेकर बहस होती जा रही थी.
इसी बहस के बाद दीपिका की संदिग्ध हालातों में मौत सामने आई. फिलहाल पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति विक्रम और दो अन्य के खिलाफ 302 हत्या, 120 B हत्या की साज़िश और 34 यानी षडयंत्र के तहत मामला दर्ज कर विक्रम को रविवार देर रात गिरफ्तार कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है.
गुरुग्राम पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपी पति वरुण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. दीपिका के परिजनों का आरोप है कि विक्रम ने दीपिका की हत्या की है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी वरुण को गिरफ्तार भी कर लिया है.
पुलिस की प्राथमिक जांच में विक्रम ने बताया है कि दीपिका और उसके बीच करवां चौथ के दिन झगड़ा हुआ था, लेकिन उसी दौरान दीपिका गुस्से में उससे हाथ छुड़ाकर 8वीं मंजिल से खुद कूद गई जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं दीपिका के परिजनों का आरोप है कि विक्रम ने ही उसे फ्लैट से धक्का दे दिया है जिससे उसकी मौत हो गई.
परिजनों का आरोप है कि वरुण कई बार दीपिका के साथ मारपीट करता था और उसे जान से मारने की धमकी देता था. वहीं पुलिस इस मामले में उस युवती की भी तलाश कर रही है जिसको लेकर दीपिका और विक्रम के बीच झगड़ा होता था.
पुलिस के मुताबिक दीपिका और विक्रम के बीच पिछले 6 महीनें से विवाद चल रहा था. दीपिका को शक था कि उसके पति विक्रम का किसी दूसरी युवती के साथ अफेयर है जिसके बारे में दीपिका ने अपने परिवार में भी बताया था, लेकिन विक्रम अकसर उसके साथ मारपीट और झगड़ा करता था. परिवार के लोगों ने दोनों के बीच कुछ महीने पहले ही सुलह कराई थी, लेकिन उसके बाद 27 नवंबर को दोनों के बीच उसी युवती को लेकर फिर विवाद हुआ, जिसके बाद दीपिका की 8 वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.