-
Twitter / @ANI

कुसल परेरा के बड़े अर्धशतक और नुवान प्रदीप की शानदार गेंदबाजी से श्रीलंका ने बारिश से प्रभावित विश्व कप मैच में मंगलवार को यहां अफगानिस्तान को डकवर्थ लुईस पद्वति से 34 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोला। अफगानिस्तान को जीत के लिए 41 ओवरों में 187 रन बनाने थे लेकिन उसकी टीम 32.4 ओवर में 152 रन पर आउट हो गई।

प्रदीप ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 31 रन देकर चार और लेसिथ मलिंगा ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए। अफगानिस्तान की तरफ से नजीबुल्लाह जादरान ने सर्वाधिक 43 रन बनाये। श्री लंका ने जब 33 ओवर में आठ विकेट पर 182 रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो मैच 41-41 ओवर का कर दिया गया।

श्री लंका की टीम 36.5 ओवर में 201 रन पर आउट हो गई और अफगानिस्तान को डकवर्थ लुईस पद्वति से जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य मिला। श्री लंका को कम स्कोर पर आउट करने में मोहम्मद नबी ने अहम भूमिका निभायी। उन्होंने नौ ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिए जबकि राशिद खान और दौलत जादरान ने दो-दो विकेट हासिल किए।

श्री लंका की तरफ से कुसल परेरा ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। उसके बाद दूसरा बड़ा स्कोर अतिरिक्त रन (35) का रहा। हजरतुल्लाह जाजई (30) ने अफगानिस्तान को तूफानी शुरुआत दिलायी। उन्हें 24 रन के निजी योग पर कुसल मेंडिस ने जीवनदान भी दिया लेकिन मलिंगा ने इसी ओवर में मोहम्मद शहजाद (सात) को दिमुथे करुणारत्ने के हाथों कैच कराकर श्री लंका को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद विकेटों को पतन शुरू हो गया। इसुरू उदाना ने नए बल्लेबाज रहमत शाह (दो) को तुरंत ही पविलियन की राह दिखायी जबकि जाजई की पारी का अंत प्रदीप किया। इसमें हालांकि तिसारा परेरा का योगदान अहम रहा जिन्होंने अपने बायीं तरफ लगाने के बाद डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।

प्रदीप ने हशमुतुल्लाह शाहिदी (चार) को भी आउट किया जबकि तिसारा ने मोहम्मद नबी (11) को बोल्ड करके श्री लंका को बड़ी सफलता दिलायी। इससे स्कोर पांच विकेट पर 57 रन हो गया। कप्तान गुलबदीन नायब (23) और नजीबुल्लाह ने यहीं से स्थिति संभाली और छठे विकेट के लिए 64 रन जोड़कर अफगानिस्तान की उम्मीदें कायम रखीं। जब यह जोड़ी खतरनाक बनती जा रही थी तब प्रदीप ने नायब को पगबाधा आउट करके मैच को फिर रोमांचक बना दिया।

इस तेज गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में राशिद खान (दो) की गिल्लियां बिखेरकर श्री लंका का पलड़ा भारी कर दिया। मलिंगा ने दौलत जादरान (छह) को बोल्ड किया लेकिन नजीबुल्लाह ने अफगानिस्तान के दर्शकों की उम्मीद बंधाये रखी, लेकिन उनके रन आउट होते ही श्री लंका की जीत सुनिश्चित हो गयी।

इससे पहले बादल घिरे होने के बावजूद श्री लंका ने अच्छी शुरुआत की थी और वह 15वें ओवर में 100 रन तक पहुंच गया था। एक समय वह एक विकेट पर 144 रन बनाकर बेहतर स्थिति में दिख रहा था लेकिन अफगानिस्तान ने शानदार वापसी की।

कप्तान दिमुथे करूणारत्ने (30) को आउट करके कुसाल परेरा के साथ उनकी पहले विकेट के लिये 92 रन की साझेदारी तोड़ने वाले नबी ने पारी के 22वें ओवर में श्री लंकाई खेमे में दहशत फैलाई। इस ओवर में उन्होंने तीन विकेट लिये। नबी ने लाहिरू तिरिमाने (25) को बोल्ड किया तथा इसके बाद कुसाल मेंडिस (दो) को स्लिप में शाह के हाथों कैच कराया। एंजेलो मैथ्यूज आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे जो खाता भी नहीं खोल पाए। उनका कैच भी शाह ने लिया।

तेज गेंदबाज हामिद हसन ने इसके बाद धनंजय डिसिल्वा (शून्य) को विकेटकीपर शहजाद के हाथों कैच कराया। उसकी मुश्किलें तब और बढ़ गयी जब तिसारा परेरा (दो) रन आउट हो गये। इससे स्कोर छह विकेट पर 159 रन हो गया। इसुरू उदाना (दस) को दौलत जादरान ने बोल्ड किया जबकि दूसरे छोर से विकेटों का पतन देख रहे कुसाल परेरा ने राशिद खान की गेंद पर स्वीप करने के प्रयास में विकेट के पीछे दिया। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके लगाए।

पारी के 33वां ओवर के बाद भारी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जिसके कारण लगभग तीन घंटे तक खेल नहीं हो पाया। इसके बाद जब खेल शुरू हुआ तो श्री लंका ने चार ओवर के अंदर बाकी बचे दो विकेट ले लिए। सुरंगा लकमल 15 रन बनाकर नाबाद रहे। श्री लंका पहले मैच में न्यू जीलैंड से दस विकेट से हार गया था जबकि अफगानिस्तान को मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।