बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार देर रात एक इमारत में भीषण आग लगने से 69 लोगों की मौत हो गई है. जिस बिल्डिंग में आग लगी है वह केमिकल रखने का गोदाम है, यही कारण है कि आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ रही है. देर रात से ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है.
AFP news agency: Death toll rises to 69. Dozens of people were trapped when a huge fire tore through apartment buildings also used as chemical warehouses in the Bangladeshi capital of Dhaka.
— ANI (@ANI) February 21, 2019
ये आग ढाका के भीड़भाड़ वाले इलाके चौक बाजार में मौजूद ऊंची इमारत में लगी है. इमारत के कुछ फ्लोर का इस्तेमाल केमिकल गोदाम के रूप में भी किया जाता है. अग्निशमन अधिकारी अली अहमद के अनुसार, आग शायद एक गैस सिलेंडर के फटने से लगी है, हालांकि पूरी तरह से आग बुझने के बाद इसकी पुष्टि की जाएगी.
उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात करीब 10.40 बजे आग लगी और लगातार फैलती गई. गुरुवार सुबह तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है. सिलेंडर में आग लगने के कारण आग फैलती चली गई और गोदाम रखे केमिकल के कंटेनर तक पहुंची जहां उसने भीषण रूप ले लिया. बता दें कि जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसमें ना सिर्फ केमिकल गोदाम है बल्कि वहां लोग भी रहते हैं.
अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, अभी तक 20 से अधिक शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि अन्य शवों को निकालना जारी है. आग बुझाने के बाद यहां सर्च ऑपरेशन भी चलाया जाएगा. आग लगने के बाद वहां पर जाम भी लग गया है, जिसके कारण दमकल कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
आपको बता दें कि इसी तरह की एक आग ढाका में 2010 में लगी थी, तब भी उस बिल्डिंग का इस्तेमाल केमिकल वेयरहाउस के रूप में किया जाता था. तब के हादसे में 120 लोगों की मौत हुई थी.