संसद के बजट सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष द्वारा किये जा रहे हंगामे और धक्का मुक्की से नाराज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार, 5 मार्च को कड़ा फैसला लेते हुए लोकसभा से कांग्रेस के साथ सांसदों को निलंबित कर दिया है। दूसरी ओर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कमरे में हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया। कांग्रेस के सात सांसदों गौरव गोगोई, टी एन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बैनी बहनान, मणिकम टेगोर और गुरजीत सिंह औजला को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।
यह सातों सदस्य निरंतर स्पीकर की कुर्सी के बेहद करीब आकर नारेबाजी कर रहे थे और पोस्टर दिखा रहे थे।
बता दें कि कांग्रेस सांसदों के हंगामे से व्यथित होकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया था और मौन रह कर अपना विरोध प्रकट किया था। आज लगातार दूसरे दिन भी उन्होंने सदन की कार्रवाई में हिस्सा नहीं लिया।
इस कार्रवाई पर कांग्रेस का कहना है कि सत्ता पक्ष के लोग भी हंगामा कर रहे थे। कांग्रेस ने कहा कि वो पहले दिन से ही दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग कर रही है।
पीठासीन सभापति मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कांग्रेस सदस्यों द्वारा अध्यक्षीय पीठ से बलपूर्वक कागज छीने जाने और उछालने का ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण आचरण संसदीय इतिहास में संभवत: पहली बार हुआ है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस सदस्यों गौरव गोगोई, टी एन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बैनी बहनान, मणिकम टेगोर और गुरजीत सिंह औजला को निलंबित करने संबंधी प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।
इससे पूर्व गुरुवार सुबह पीठासीन सभापति भर्तृहरि महताब ने ओम बिरला का जिक्र भी किया था। उन्होंने कहा था, 'पिछले तीन दिनों से जिस प्रकार से सदन में कामकाज को बाधित किया जा रहा है, उससे लोकसभा अध्यक्ष (ओम बिरला) दुखी हैं, पूरा देश दुखी है।'
महताब ने कहा था कि दिल्ली दंगे का मुद्दा है, कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति का मुद्दा है, इस पर चर्चा हो। लेकिन जिस प्रकार से सदन को बाधित किया जा रहा है, उससे किसी का फायदा नहीं होने वाला है।
वहीं, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि तीन चौथाई सदस्य चाहते हैं कि सदन सुचारू रूप से चले और कुछ सदस्य कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।
(विभिन्न वायर्स के इनपुट के साथ)