Corona
Reuters

हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा से लौटे कोलकाता के 22 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के साथ पश्चिम बंगाल में इस वायरस का दूसरा ऐसा मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्य में आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने का अनुरोध किया।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहा यह युवक 13 मार्च को लौटा था और कोविड-19 के लक्षण नजर आने पर उसे बृहस्पतिवार को यहां बेलियाघाट आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, मरीज के नमूने लिए गए और राष्ट्रीय हैजा एवं आंत रोग संस्थान से प्राप्त रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस के संपर्क में आने की पुष्टि हुई।

अधिकारी ने कहा कि वह चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ में अपने दोस्तों के स्वास्थ्य के बारे में जानने के बाद 19 मार्च को बेलियाघाट आईडी अस्पताल गया। उसके दोस्तों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उन्होंने बताया कि उसके परिवार के 11 सदस्यों, घरेलू सहायकों और चालकों को दो विशेष एम्बुलेंस में अलगाव केंद्र भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि बालीगंज इलाके के रहने वाले इस युवक ने चिकित्सा जांच की सलाह की अवहेलना की जैसा कि राज्य के पहले कोरोना वायरस के मरीज ने कुछ दिनों पहले की थी। उन्होंने कहा कि कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने व्यक्ति को घर में पृथक रखने की सलाह दी थी लेकिन उसने इसे नहीं माना।

अधिकारी ने कहा, ''हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसके संपर्क में कौन-कौन आया।'' इसी सप्ताह 18 वर्षीय एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी वह 15 मार्च को ब्रिटेन से लौटा था।

नाराज बनर्जी ने विदेशों से लौटने वालों के लिए घर में दो सप्ताह के अनिवार्य रूप से पृथक रहने की की घोषणा की और चेतावनी दी कि यदि वे उसका पालन नहीं करेंगे तो उन्हें उनसे जबरन पृथक केंद्र में भेज देगी। उनके निर्देश के बाद दो महिलाओं को पुलिस अस्पताल ले गयीं क्योंकि उन्होंने स्वयं को पृथक रखने की सलाह की अवमानना की और वे अपने अपार्टमेंट के पास घूमती हुई नजर आयी। हाल ही में दोनों विदेश से लौटी थीं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जीIANS

घरों में रहने के मोदी के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए बनर्जी ने वीडियो कांफ्रेंस से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री से अपील की कि राज्य में आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगायी जाए।

ममता ने बैठक के बाद कहा, ''मैंने उनसे बंगाल आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने की अपील की है। बंगाल से तीन देशों की सीमा लगी हुई है...एक लाख से अधिक भाई-बहन हाल ही में विदेश से लौटे हैं। शहर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का आगमन अब भी जारी है।''

प्रधानमंत्री मोदी और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने केन्द्र सरकार से कोरोना वायरस से प्रभावित असंगठित क्षेत्र के लिये राहत पैकेज देने का भी अनुरोध किया है।

बनर्जी ने कहा कि उन्होंने निजी ऑपरेटरों से चिकित्सा जांच कराने की भी अनुमति मांगी है। उन्होंने दोहराया कि चिकित्सा किटों के लिये केन्द्र से अनुरोध किया गया है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.