
फ्रेंडशिप डे 2018 के इस मौके पर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने इंस्टाग्राम पर अपनी खास दोस्तों सुजैन खान और गायत्री ओबरॉय के साथ एक फोटो शेयर की है. सोनाली बेंद्रे हाई ग्रेड कैंसर का इलाज करवा रही हैं. सोनाली बेंद्रे ने सुजैन खान और गायत्री ओबरॉय के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा मैसेज भी लिखा है.
इस फोटो के पूरे बाल कटे हुए नजर आ रहे हैं. सोनाली बेंद्रे ने इस मैसेज के जरिए अपनी खास दोस्तों को इस हालात में उन्हें हिम्मत दिलाने के लिए धन्यवाद कहा है. हाल ही में सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी ने भी अभिनेत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया था.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो में सोनाली के साथ उनकी दोस्त गायत्री ओबरॉय और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान नजर आ रही हैं. अपनी दोस्तों के साथ शेयर किए फोटो के साथ सोनाली ने लिखा, 'ये मैं हूं और इस पल में मैं बहुत खुश हूं. जब मैं लोगों से यह बात कहती हूं तो वह मुझे बड़ी अजीब सी नजरों से देखते हैं. लेकिन मैं बताती हूं कि आखिर मैं ऐसा क्यों कह रही हूं. दरअसल अब मैं अपने हर पल को दिल से जी रही हूं, हर वह अवसर तलाश रही हूं जिसमें मैं खुश हो सकूं.'
सोनाली अपने इस पोस्ट में आगे लिखती हैं, 'हां, कभी-कभी बहुत दर्द और थकावट वाले पल भी आते हैं. लेकिन अब मैं वह कर रही हूं जो मुझे पसंद है, जिन लोगों से प्यार करती हूं उनके साथ समय बिता रही हूं और बहुत खुश हूं. मैं अपने दोस्तों की बहुत शुक्रगुजार हूं, जो इस मुश्किल समय में मुझसे मिलने और मेरी हिम्मत बढ़ाने यहां आए हैं. इस समय में अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर वह मेरे साथ रहे और मुझे बताया कि असली दोस्ती क्या है. आप सब को अपनी जिंदगी में पा कर मैं बहुत खुश हूं.'
सोनाली ने कहा, मैं सभी को शुक्रिया अदा करती हूं, आप सब मुझे एक पल भी अकेला महसूस नहीं होने दे रहे हैं. तस्वीरों में नजर आ रहे मेरे दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई. इस तस्वीर में एक दोस्त नहीं है जिसने तस्वीर क्लिक की है. (सोनाली का इशारा ऋतिक रोशन की तरफ है क्योंकि इस तस्वीर का क्रेडिट सोनाली ने ऋतिक को दिया है.)