-
Reuters

फेसबुक से एक हाई प्रोफाइल एग्जिट हुआ है. व्हाट्सएप के भारतीय मूल के चीफ बिजनेस ऑफिसर नीरज अरोड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नीरज ने कहा है कि उन्हें अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की जरूरत है.

इससे पहले व्हाट्सएप के को-फाउंडर Jan Koum, इंस्टाग्राम के को-फाउंडर Kevin Systrom और फेसबुक के Mike Krieger भी विभिन्न कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं.

अरोड़ा फेसबुक द्वारा व्हाट्सएप के अधिग्रहण से पहले से 2011 से इससे जुड़े हुए थे. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के पूर्व छात्र अरोड़ा ने व्हाट्सएप के अधिग्रहण को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई थी.

वह व्हाट्सएप से जुड़ने से पहले गूगल के साथ काम करते थे. अरोड़ा ने मंगलवार को एक पोस्ट में कहा, "विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि मुझे यहां सात साल हो गए हैं. जैन कॉम और ब्रायन एक्टन मुझे यहां लेकर आए थे. यह बेहतरीन यात्रा रही. मैं जैन और ब्रायन का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने अपने कारोबारी सहायक के तौर पर इतने वर्षो तक मुझ पर विश्वास किया."

अमेरिका स्थित सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को घरेलू और ग्लोबल मार्केटों में लगातार जांच का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में कंपनी से हाई प्रोफाइल एग्जिक्यूटिव लगातार अपना इस्तीफा दे रहे हैं.

अरोड़ा सोशल मैसेजिंग स्टार्टअप में 2011 से टॉप रैंक वाले इंडियन एग्जिक्यूटिव हैं. फेसबुक ने 2014 में इस स्टार्टअप को 19 अरब डॉलर में खरीदा था और इसमें अरोड़ की भी अहम भूमिका थी.