डीनू एलेक्स अर्जेंटीना की क्रोएशिया के हाथों हुई हार के बाद से घर से लापता थे.
डीनू एलेक्स अर्जेंटीना की क्रोएशिया के हाथों हुई हार के बाद से घर से लापता थे.

फुटबॉल विश्वकप में अर्जेंटीना की हार और स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के निराशाजनक प्रदर्शन से केरल का एक 30 वर्षीय व्यक्ति कथित रूप से इतना निराश हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली. अरुमानूर निवासी डीनू एलेक्स (30) रसायन विज्ञानं में स्नातक थे और एक निजी फर्म में बतौर अकाउंटेंट कार्यरत थे.

डीनू के परिवार का कहना है कि वे अर्जेंटीना और लियोनेल मेसी के बहुत बड़े प्रशंसक थे. डीनू के पिता ने बताया कि उन्होंने आखिरी बार डीनू को अर्जेंटीना और क्रोएशिया का मैच देखते हुए देखा था. बीती 21 जून को हुए इस मैच के बाद डीनू घर से निकल गए और रविवार को उनका शव घर से दस किलोमीटर दूर एक नदी में मिला.

एनडीटीवी के मुताबिक डीनू ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमे उन्होंने लिखा कि अर्जेंटीना को क्रोएशिया के हाथो मिली 3-0 की हार के बाद वे जीना नहीं चाहते.

पुलिस के मुताबिक नोट में डीनू ने लिखा, "(अर्जेंटीना की हार के बाद) अब मुझे दुनिया में कुछ और नहीं देखना. मैं जा रहा हूं. मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है."

रिपोर्ट के मुताबिक डीनू ने लियोनेल मेसी से जुड़ी एक किताब भी लिखी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वे मेसी को एक बार विश्व कप उठाते देखना चाहते हैं. उन्होंने यह भी लिखा था कि विश्व कप में अर्जेंटीना की टीम के साथ उनकी जिंदगी भी जुड़ी हुई है.