-
STR/AFP/Getty Image

बीते महीने की 28 तारीख से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम करुणानिधि की हालत नाजुक हो गई है. सोमवार को अस्पताल प्रशासन की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है, 'एम करुणानिधि की हालत में और गिरावट आई है. ज्यादा उम्र की वजह से उनके महत्वपूर्ण अंगों की सक्रियता बनाए रखना अभी भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है.'

के बाहर करुणानिधि के समर्थकों का अस्‍पताल जमावड़ा लगा है. डीएमके प्रमुख की बेटी कनिमोझी नेअस्‍पताल के बाहर जमे समर्थकों से मुलाकात की और उन्‍हें ढाढ़स बंधाया.

अस्पताल में भर्ती करुणानिधि का हालचाल जानने देश के कई नेता पहुंच चुके हैं. इस बीच, ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चेन्‍नई पहुंच सकते हैं, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इस दौरान अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अरविंदन सेल्वाराज ने यह भी कहा है, 'डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर हर पल नजर बनाए हुए है. अगले चौबीस घंटे का समय काफी चुनौतीपूर्ण है. इस दौरान किए जाने वाले इलाज से मिलने वाले परिणामों के आधार पर आगे का इलाज तय किया जाएगा.'

अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन.
अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन.Kalaignar Karunanidhi Twitter handle

इस दौरान यह भी कहा गया है कि सोमवार की दोपहर से पहले वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम के बगैर ठीक से सांस ले रहे थे और उस वक्त उन्हें आॅक्सीजन देने की जरूरत भी नहीं पड़ी थी. इससे पहले ब्लडप्रेशर कम होने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें 28 जुलाई चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान किए गए इलाज से उनके स्वास्थ्य में सुधार भी देखने को मिला था.

कावेरी अस्पताल के बाहर जुटे करुणानिधि के समर्थक लगातार अपने नेता की एक झलक पाने की कोशिश करते रहे. उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया कि वे भूखे-प्‍यासे यहां खड़े हैं, पर उन्‍हें अपने नेता के बारे में नहीं बताया जा रहा है.