पाकिस्तान की शीर्ष भ्रष्टाचार निरोधक संस्था ने फर्जी बैंक खाता केस में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति और देश के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को सोमवार को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) नेता की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी जिसके कुछ घंटे बाद नैशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो की 15 सदस्यीय टीम, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं, ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। जरदारी की गिरफ्तारी के बाद पीपीपी के चेयरमैन और उनके बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, जरदारी और उनकी बहन फरियाल ने फर्जी बैंक अकाउंट केस में अग्रिम जमानत याचिका दायिर की थी। पुलिस की टीम ने अदालत के फैसले के बाद जरदारी के घर पहुंच उन्हें अरेस्ट किया। इस दौरान अहतियातन उनके घर जाने वाले सभी रास्ते को बंद कर दिया गया था।
बता दें कि दो सदस्यीय बेंच ने जरदारी की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसे आज सुनाया गया। फैसला सुनाए जाने से पहले ही दोनो भाई-बहन कोर्ट से बाहर चले आए थे।
यह मामला धन रखने और धन को पाकिस्तान से बाहर भेजने के लिए कथित फर्जी बैंक खातों के इस्तेमाल से जुड़ा है। एनएबी के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों ने कथित फर्जी बैंक खातों के जरिए 15 करोड़ रुपए का लेन देन किया है। फर्जी बैंक खातों के केस में धनशोधन के पहलू को लेकर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद एनएबी की ओर से की जा रही जांचों के हिस्से के तौर पर जरदारी के खिलाफ इस मामले में कार्यवाही की जा रही है।