-
Twitter / @ANI

वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली कोच रवि शास्त्री के साथ मीडिया के सामने पहुंचे और उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ विवाद की खबरों को पूरी तरह खारिज किया। मुंबई में मंगलवार की शाम तकरीबन सवा छह बजे शुरू हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान ने विश्व कप 2019, टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर टीम की तैयारियों के बारे में बताया। वर्ल्ड कप हार के बाद पहली बार कप्तान विराट कोहली भारत में किसी आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए।

वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच टकराव की खबरें आ रही हैं। ऐसे में यह मामला प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उठा। विराट कोहली से पूछा गया कि रोहित से उनके टकराव वाली खबर में कितनी सच्चाई है? वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद से ही उनके और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच दरार की खबरें सामने आ रही हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरें मुझे भी बाहर से सुनाई पड़ती हैं। हम लगभग 10 साल से साथ में खेल रहे हैं और जैसी खबरें चल रही हैं वैसा कुछ भी नहीं हुआ है। उनके अलावा कोच रवि शास्त्री ने भी इन खबरों को नकारा और बकवास करार दिया है। बता दें कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड से हार के बाद भारतीय टीम में खेमेबाजी की खबरें आ रही थीं। खासकर कप्तान कोहली और उपकप्तान रोहित में विवाद की बात थी।

रोहित शर्मा से तनाव के बारे में पूछे गए सवाल पर कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'मैंने भी बहुत कुछ सुना है। सुनने को तो बाहर से ही मिलता है। देखिए, अगर टीम में सबकुछ अच्छा नहीं होता, महाैल अच्छा नहीं होता तो हम इस मुकाम तक नहीं पहुंचते। वर्ल्ड क्रिकेट में टॉप पर पहुंचने के लिए सबसे जरूरी है आपसी समझबूझ। इसके बिना कुछ भी नहीं हो सकता है। ये खबरें हास्यास्पद हैं।'

विराट ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि रोहित और मेरे बीच कौन मनगढ़ंत कहानियां बना रहा है। मुझे नहीं पता कि ये रिपोर्ट्स कैसे चल रही है। हमारी निजी जिंदगी को भी इसमें घसीटा जा रहा है। खिलाड़ियों की निजी जिंदगी को लेकर खबर बनाना ठीक नहीं'।

उन्होंने साथ ही में कहा, 'जब हमने क्रिकेट की शुरुआत की थी तो हम नंबर-7 थे और फिर नंबर-1 और नंबर-2 तक पहुंचे। अगर हमारे बीच तनाव होता तो ऐसा नहीं हो पाता।'

इस पर काउंटर सवाल किए जाने पर कोच रवि शास्त्री ने बीच में टोकते हुए कहा कि इस पर मैं आता हूं। उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि खिलाड़ी ड्रेसिंंग रूम साथ शेयर करते हैं। मैं भी उसका हिस्सा होता हूं। जिस तरह की खबर आ रही हैं वैसा कुछ भी नहीं है। ये सबकुछ बकवास है और मीडिया की मनगढंत स्टोरी है।

-
Twitter / @ANI

विराट कोहली ने पत्रकारों से कहा कि, 'आप लोगों को देखना चाहिए कि हमारे ड्रेसिंग रूम का माहौल कितना अच्छा है। कुलदीप यादव युवा है और एमएस धोनी अनुभवी। ऐसे ड्रेसिंग रूम में भी कैसे खिलाड़ियों के साथ कैसे मजाक किया जाता है। यह देखना चाहिए'।

बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि रोहित शर्मा ने कप्तान की वाइफ अनुष्का को इस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद से टीम में सबकुछ ठीक नहीं होने के कयास लगाए जा रहे थे।

भारतीय क्रिकेट टीम 3 अगस्त से अपने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज करेगी। टीम इंडिया तीन टी-20 मैचों की सीरीज से इस दौरे की शुरुआत करेगी, जिसके पहले दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। इसके अलावा टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वन-डे और दो टेस्ट मैच की सीरीज भी खेलेगी।

आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप को लेकर कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए सभी क्रिकेटर उत्साहित हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट खेलने के लिए शानदार जगह है। टी-20 के लिए हमने युवा टीम चुनी है और सभी के लिए अच्छा मौका है। वनडे टीम में संतुलन है, मैं टी-20 सीरीज के लिए उत्साहित हूं क्योंकि नए खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। वो खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर टीम में आए हैं।'

विराट ने अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन का बचाव करते हुए कहा, 'रहाणे बहुत शांत और अच्छे खिलाड़ी हैं और उनका औसत टेस्ट में 43 है। उन्होंने दबाव में अच्छा काम किया है। वो सही समय पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। जब रहाणे अच्छी बल्लेबाजी शुरू करते हैं तो वो निरंतर रहते हैं।