-
Twitter / @ANI Video Screenshot

उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में कथित तौर पर रिश्‍वत के पैसों के लिए आपस में लड़ते दो पुलिसवालों का विडियो सामने आया है। इस विडियो में दोनों एक दूसरे पर डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं। पूरा मामला क्‍या है फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।

इस घटना के बारे में प्रयागराज के एसपी क्राइम, आशुतोष मिश्रा ने बताया, 'यह घटना गत रविवार की है। दोनों पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।'

लगभग 32 सेकंड के इस विडियो में दो पुलिसकर्मी एक-दूसरे पर डंडे से वार कर रहे हैं, जबकि वहीं मौजूद दो दूसरे पुलिसवाले बीचबचाव की कोशिश में लगे हैं। पास ही पुलिस की एक जीप भी खड़ी है।

यूपी में पुलिसकर्मियों का रिश्‍वत के लिए आपस में भिड़ना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी राजधानी लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र का एक विडियो वायरल हुआ था। इसमें एक पुलिसकर्मी रेहड़ीवालों से की गई वसूली के लिए झगड़ते बताए गए थे। घटना सामने आने पर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।