सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरPixabay

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद आरपी शर्मा की बेटी समेत असम सरकार के 19 अधिकारियों को प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इन सभी अधिकारियों ​की गिरफ्तारी पैसे देकर सरकारी नौकरी हासिल करने के आरोप में की गई है. इनमें एक बीजेपी सांसद की बेटी भी शामिल है.

डिब्रूगढ़ के पुलिस अधीक्षक गौतम बोरा ने कहा है कि जिन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है उनकी लिखावट के नमूने और उत्तर पुस्तिकाओं की लिखावट आपस में नहीं मिलती थी. इन सभी आरोपितों को साल 2016 में आयोजित परीक्षा के आधार पर असम लोक सेवा और पुलिस सेवा समेत अन्य सरकारी विभागों में उच्च पदों पर नियुक्तियां मिली थीं.

जब इन लोगों को सरकारी पदों पर नियुक्त किया गया तो उस वक्त असम लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर राकेश पाल थे. राकेश पाल समेत तीन अन्य लोगों को पहले ही पैसे लेकर सरकारी नौकरियां दिलाने के ​आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस के मुताबिक बीजेपी सांसद की बेटी ने इस परीक्षा के जरिये राज्य पुलिस सेवा में नौकरी हासिल की थी.