कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बीजेपी राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए धर्म एवं समुदायों का इस्तेमाल ध्रुवीकरण के लिए कर रही है. उन्होंने कहा कि एक भाई से दूसरे भाई को लड़ाने वाली इस बुराई को रोका जाना चाहिए.
राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "पूर्वोत्तर में फैल रही हिंसा और अशांति से मैं परेशान हूं, जहां धर्म और जातीयता काे हथियार के रूप में इस्तेमाल कर बीजेपी राजनीतिक लाभ के लिए ध्रुवीकरण कर रही है. इस तरह की राजनीति भाई को भाई से अलग करती है और लोगों के बीच नफरत पैदा होती है."
I am disturbed by the growing violence & unrest in the N East where religion & ethnicity are being used as weapons by the BJP to polarise the region for political gain. This type of politics, that pitches brother against brother & fans hatred, is evil & must be stopped.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 25, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए इस तरह का प्रयास उचित नहीं है. उन्होंने कहा, "यह अच्छी बात नहीं है और इसे रोका जाना चाहिए."
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पूर्वोत्तर के कुछ स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. राहुल की टिप्पणी इसी की पृष्ठभूमि में आई है.