देश के पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के संस्थापक एच.डी. देवगौड़ा ने अब खुद चुनावी मैदान में ताल ठोकने का फैसला कर लिया है। पार्टी ने देवगौड़ा के चुनाव लड़ने को लेकर जारी संशय को दरकिनार करते हुए कर्नाटक की तुमकुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि यह सीट अभी जेडीएस के साथ गठबंधन में लड़ रही कांग्रेस पार्टी के पास है, जहां के वर्तमान सांसद मुद्दाहनुमेगौड़ा ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है।
जेडीएस के दिग्गज नेता देवगौड़ा के चुनाव लड़ने पर संशय की स्थिति बनी हुई थी। शनिवार को जेडीएस के प्रवक्ता रमेश बाबू ने जानकारी देते हुए कहा, 'एच. डी. देवगौड़ा तुमकुर संसदीय सीट से कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।' लोकसभा चुनाव में देवगौड़ा के दोनों पोतों निखिल कुमारस्वामी को मांड्या सीट से और प्रज्वल रेवन्ना को हासन सीट से जेडीएस ने टिकट दिया है। लेकिन खुद देवगौड़ा के चुनाव लड़ने पर संशय बना हुआ था।
गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेश की 28 सीटों में से 20 कांग्रेस के हिस्से में तथा 8 सीटें जेडीएस के खाते में गई है। गठबंधन के तहत तुमकुर सीट जेडीएस को मिली है। लेकिन फिलहाल यहां से कांग्रेस के मुद्दाहनुमेगौड़ा सांसद हैं, जिन्होंने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने सोमवार को कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन फाइल करने का ऐलान कर दिया है।
मुद्दाहनुमेगौड़ा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'हमारे सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से मुझसे अनुरोध किया कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए। सोमवार को मैं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करुंगा। मुझे भरोसा है कि कांग्रेस और गठबंधन के नेता निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की भावनाओं को समझते हैं और अपने फैसले पर पुन: विचार करेंगे। मैं सोमवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करुंगा।'
Muddahanumegowda, Congress MP from Tumkur: Elected representatives & all local leaders want me to contest. That's why on Monday we will start a procession from BGS circle to DC office & I'll file nomination with the support of all our leaders as the Congress candidate for Tumkur. https://t.co/8CssmDWrlH
— ANI (@ANI) March 23, 2019
मुद्दाहनुमेगौड़ा ने कहा, 'क्या यह गठबंधन धर्म है? मैं संसद का सदस्य हूं। मुझे चुनाव लड़ने क्यों नहीं दिया जाना चाहिए? क्यों मुझे टिकट देने से इनकार कर दिया गया? यह सही नहीं है। गठबंधन धर्म का मतलब यह भी होता है कि सक्षम और सक्रिय सांसद को दोबारा खड़ा किया जाए।' सूत्रों के अनुसार, जेडी(एस) ने काफी कोशिशों के बाद अपने प्रमुख वोट बैंक वोक्कालिगा के प्रभुत्व वाली तुमकुर सीट हासिल की है। कांग्रेस ने उन सीटों को जेडी(एस) को देने से इनकार कर दिया था, जहां उसके सांसद मौजूद हैं। बीजेपी ने तुमकुर से जी. एस. बासवराज को उम्मीदवार बनाया है।