-
Twitter / @ANI

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। सोमवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की हुई बैठक में नड्डा के नाम पर सहमति बनी। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के नाम की चर्चा पहले से ही चल रही थी। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। इस बीच अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष बने रहेंगे।

बताया जा रहा है कि अमित शाह अगले 6 महीने तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे। उनके मार्गदर्शन में ही जेपी नड्डा अब पार्टी के रोजाना के कामकाज को देखेंगे। आपको बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री रहे नड्डा को इस बार सरकार में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि पार्टी में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

बैठक के बाद रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि अमित शाह जी के नेतृत्व में बीजेपी ने कई चुनाव जीते, लेकिन जब से प्रधानमंत्री ने उन्हें गृह मंत्री नियुक्त किया, अमित शाह जी ने खुद कहा कि पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी और को दी जानी चाहिए। बीजेपी संसदीय बोर्ड ने जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष चुना है।

राजनाथ ने कहा कि हालांकि बोर्ड के सदस्यों ने शाह से अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया जब तक बीजेपी सदस्यता अभियान और चुनाव समाप्त नहीं हो जाता। शाह ने उनकी जगह किसी और को यह पद देने पर जोर दिया तो निर्णय लिया गया कि जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए।

-
Twitter / @ANI

बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा राज्यसभा के सदस्य हैं। पटना में 1960 में जन्में जगत प्रकाश नड्डा ने बीए और एलएलबी की परीक्षा पटना से पास की थी और शुरुआत से ही वे एवीबीपी से जुड़े हुए थे। वे पहली बार 1993 में हिमाचल प्रदेश से विधायक चुने गए थे। उसके बाद वे राज्य और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं। जेपी नड्डा 1994 से 1998 तक विधानसभा में पार्टी के नेता भी रह चुके हैं। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था।

58 वर्षीय नड्डा को लोकसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई थी, जहां चुनावों में एसपी-बीएसपी गठबंधन के बाद भी 80 में से बीजेपी ने 62 सीटें जीती हैं। तीन बार विधायक रहे नड्डा राज्यसभा में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हें पीएम मोदी और अमित शाह का विश्वासपात्र माना जाता है। पार्टी का सदस्यता अभियान 6 जुलाई से शुरू होने वाला है और इसके कुछ महीनों तक चलने की संभावना है। ऐसे में साफ है कि हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव पार्टी शाह और नड्डा के निर्देशन में ही लड़ेगी।