अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज हर्बर्ट वॉकर बुश का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. अमेरिकी समयानुसार उनका निधन शुक्रवार को हुआ. 12 जून, 1924 को जन्मे बुश 1989 से 1993 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति रहे. राष्ट्रपति पद ग्रहण करने से पहले बुश ने 1981 से 1989 तक अमेरिका के 43वें उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया.
उनके बेटे व अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने इसकी जानकारी दी. बुश परिवार की तरफ से जारी इस बयान में कहा गया है कि बुश का निधन अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार शाम को हुआ.
The 41st President of the United States of America, George H W Bush, passed away on November 30 (local time, December 1 IST)
— ANI Digital (@ani_digital) December 1, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/B805eiWJ8t pic.twitter.com/43106hkXV5
बुश सीनियर की पत्नी बारबरा का इसी साल 17 अप्रैल को कैंसर से निधन हुआ था, जिसके कुछ हफ्तों बाद ही बुश की भी तबियत बिगड़ गई थी. इन्फेक्शन के चलते बुश सीनियर को इस साल अप्रैल से ही आईसीयू में रखा गया था. उनका 73 साल का वैवाहिक जीवन यूएस इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति के मुकाबले लंबा था.
बुश, जिन्होंने शीत युद्ध के अंत तक अमेरिका को चलाने में मदद की. उनके बेटे, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रवक्ता ने उनका यह बयान ट्विटर पर जारी किया, 'जेब, नील, मार्विन, डोरो और मैं यह घोषणा करने के लिए दुखी हैं कि 94 अद्भुत वर्षों के बाद हमारे प्रिय पिताजी की मृत्यु हो गई है.'
उन्होंने कहा कि जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश एक सदचरित्र व्यक्ति और सर्वश्रेष्ठ पिता थे.
बताते चलें कि उनके कार्यकाम में ही पहला खाड़ी युद्ध हुआ था. इराक ने जब कुवैत पर हमला बोला था, तब बुश सीनियर के नेतृत्व में ही अमेरिका ने इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन को पीछे हटने पर मजबूर किया था.