पूरी दुनिया में गूगल जीमेल डाउन होने से हड़कंप मच गया. करीब 15 मिनट से आधा घंटा जीमेल नहीं खुल पाया और 404 एरर दर्शाता रहा. हालांकि जीमेल डाउन होने का गूगल की दूसरी सर्विस यू ट्यूब, न्यूज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.
बताया जा रहा है कि जीमेल ठप्प होने की परेशानी यूरोप और भारत के अधिकतकर हिस्सों में आई. भारतीय समयानुसार, शाम करीब 5 बजे जीमेल डाउन था जिसकी वजह से काफी लोगों को अकाउंट लॉन इन में परेशानी आई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार सुबह 6 बजे से करीब 5 बजे तक जीमेल ठप्प रहा. 50 प्रतिशत लोगों को लॉग इन करने में परेशानी आई तो 31 फीसदी यूजर्स को मैसेज रिसीव ना होने की परेशानी आई. अधिकतर लोगों को डेस्कटॉप में जीमेल चलाते समय यह परेशानी आई. हालांकि इस परेशानी को लेकर गूगल ने अपनी ओर से कुछ नहीं कहा है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग जरूर अपनी परेशानी लेकर उतर आए हैं.
वहीं गूगल एप्स स्टेटस डैशबोर्ड पर जीमेल में किसी तरह की परेशानी की सूचना नहीं दी गई. आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम करीब 3 घंटे के लिए डाउन हो गया था. अमेरिका, यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया समेत कई जगह. यूजर्स को न्यूज फीड रिफ्रेश करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.