पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के एक सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत वरिष्ठ भारतीय नेताओं से मुलाकात की है। पाकिस्तान ने पुलमावा हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव को कम करने के लिए भारत से परोक्ष रूप से संपर्क साधा है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी है, 'सरकार ने भारत के साथ परोक्ष रूप से संपर्क करना शुरू कर दिया है और सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता रमेश कुमार वंकवानी जो पिछले हफ्ते भारत में थे, ने प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की है।'
वंकवानी ने शनिवार को फोन पर अखबार से बात करते हुए कहा, 'मैंने भारतीय नेताओं को एक सकारात्मक संदेश दिया है और मुझे उम्मीद है कि उनके व्यवहार में बदलाव आएगा।' वंकवानी ने विदेश राज्य मंत्री वी. के. सिंह से भी मुलाकात की। सिंह भारतीय सेना के पूर्व अध्यक्ष हैं। सिंध के पीटीआई नेता अल्पसंख्यक सीट से सांसद हैं। वह 185 देशों के 220 सदस्यीय शिष्टमंडल के हिस्से के तौर पर भारत में थे। यह शिष्टमंडल भारत सरकार के निमंत्रण पर कुंभ मेले में हिस्सा लेने गया था। उनकी भारत यात्रा 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी के आत्मघाती हमले के मद्देनजर दोनों मुल्कों के बीच बढ़े तनाव की पृष्ठभूमि में हुई। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में बल के 40कर्मी शहीद हो गए थे।
Dr.Ramesh Kumar Vankwani, Pakistan MP: Thank Indian Govt for warm welcome accorded to me, I met VK Singh ji, PM Modi and held discussions with Sushma ji. I assured that there is no Pakistani involvement in #PulwamaAttack .We should move in a positive direction,we want peace. pic.twitter.com/8De3HdNokR
— ANI (@ANI) February 24, 2019
अखबार की खबर के मुताबिक, वंकवानी ने कहा कि वह मोदी से एक कार्यक्रम में मिले और भारतीय प्रधानमंत्री ने उनसे गर्मजोशी से मुलाकात की। सांसद ने बताया कि उन्होंने मोदी से कहा कि वह सकारात्मक संदेश के साथ आए हैं और सकारात्मक संदेश के साथ लौटना चाहते हैं। इसके बाद मोदी के निर्देश पर, स्वराज ने उनके साथ 25 मिनट की बैठक की।
वंकवानी के हवाले से अखबार ने कहा, 'मैंने भारतीय विदेश मंत्री से कहा कि पाकिस्तान में अब (इमरान खान की) सरकार है। वह पठान हैं और वह जो कहते हैं वो करते हैं। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि कोई भी पाकिस्तानी संस्थान पुलवामा हमले में शामिल नहीं था। अगर भारत सबूत मुहैया कराता है तो हम जांच कराएंगे।' पीटीआई नेता के मुताबिक, उन्होंने स्वराज से कहा कि दोनों देशों को अतीत से सबक सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'दुश्मन को दोस्त बनाकर दुश्मनी को खत्म किया जा सकता है।'
पीटीआई सांसद ने कहा कि वह खुद गंगा स्नान करके लौट रहे हैं और कभी झूठ नहीं बोलते हैं। समाचार पत्र ने वंकवानी के हवाले से कहा, 'मैंने उनसे कहा कि हमें सियासी इल्जामों से निकलने की जरूरत है।' वंकवानी के मुताबिक, बैठक के बाद उन्हें अहसास हुआ कि माहौल में गर्माहट आना शुरू हो गई। उन्होंने कहा, 'भारतीय प्रधानमंत्री ने राजस्थान में रैली के दौरान पाकिस्तान के साथ बातचीत का संकेत दिया है।'