-
Twitter

फ्रांस के खूबसूरत शहर में दुनिया भर के दिग्गज राजनेता व्यापार, सुरक्षा, पर्यावरण समझौते जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए जुटे। ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के नेता सोमवार को एक मेज पर इन्हीं महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए जुटे थे। हालांकि, माहौल थोड़ा खुशनुमा था क्योंकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के नेता दोनों देशों के बीच हुए रोमांचक टेस्ट में इंग्लैंड की जीत की चर्चा कर रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को इस लगभग हारे हुए मैच में बेन स्टोक्स के दमदार खेल के कारण मिली जीत की सूचना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी थी।

हार की दहलीज पर पहुंच चुके ब्रिटेन को स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अपनी पारी से बिल्कुल फिल्मी अंदाज में जीत दिलाई। सोमवार की सुबह जब एक लग्जरी रिजॉर्ट में ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन मिले।

द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचे दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और थोड़ी देर क्रिकेट पर भी चर्चा की। दोनों नेताओं ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होनेवाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की प्रतिस्पर्धा पर भी बात की।

इंग्लैंड की शानदार जीत पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने भी जॉनसन को बधाई दी। अपनी हाजिर-जवाबी के लिए लोकप्रिय जॉनसन ने मॉरिसन के साथ पोज देते हुए कहा, 'हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेते।'

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही ब्रिटिश पीएम को सबसे पहले जीत की सूचना मिली थी। संडे को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष से मुलाकात की थी।

इंग्लैंड की रोमांचक जीत के बारे में जानकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री काफी उत्साहित हो गए। उन्होंने आईपैड मंगाकर मैच के हाइलाइट्स भी देखे। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने चुटकी लेते हुए कहा, 'दो अभी और बचे हैं, दो अभी और बचे हैं।' मॉरिसन का इशारा सीरीज के 2 और बचे हुए मैचों के लिए था। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी रॉयटर्स द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।