-
ANI

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की खराब सेहत के बीच इस समय बड़ी खबर आ रही है. गोवा कांग्रेस के दो विधायक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के विधायक दयानंद सोपते और सुभाष शिरोडकर आज सुबह केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक के साथ दिल्ली आए थे. मुलाकात के बाद सुभाष शिरोडकर ने कहा कि हम लोग बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में 2-3 और विधायक बीजेपी ज्वाइन करेंगे.

कांग्रेस के ये दोनों विधायक सोमवार रात दिल्ली पहुंचे और मंगलवार सुबह वे दिल्ली स्थित बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आवास पहुंचे. दोनों विधायकों के दिल्ली पहुंचने के साथ ही उनके बीजेपी मे शामिल होने की अटकलें लगने लगी थीं. अब दोनों विधायकों के बीजेपी में शामिल हो जाने पर गोवा विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के विधायकों की संख्या 14-14 हो जाएगी.

आपको बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को डॉक्टरों ने एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी है. दिल्ली के एम्स में इलाज करा रहे पर्रिकर को रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया था

इसके पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने सोमवार को कहा कि सरकार विधानसभा भंग करने की सिफारिश नहीं करेगी और पार्टी का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलें हैं.

सूत्रों के मुताबिक सोप्टे स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे के साथ दिल्ली रवाना हुए जबकि शिरोडकर आधी रात के बाद अकेले राजधानी के लिए रवाना हुए. बता दें कि बीजेपी पिछले कुछ दिनों से विधानसभा में सबसे बड़ा दल बनने की कोशिशों में जुटी हैं.