इस साल हो रहे शानदार विवाहों की गिनती को जारी रखने वालों की फेरहिस्त में अब भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का भी नाम जुड़ गया है. सायना अपने साथी बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप से शादी के बंधन में बंध गई हैं.
सायना की शादी की घोषणा से एक दिन पहले यानी 13 दिसंबर को पहलवान विनेश फोगाट और सोमवीर राठी ने भी शादी की थी. इसके अलावा दीपिका पल्लीकल-दिनेश कार्तिक, इशांत शर्मा-प्रतिमा सिंह और पहलवान गीता फोगाट-पवन फोगाट और साक्षी मलिक-सत्यव्रत कादियान भी ऐसी जोड़ियां हैं, जिनमें पति-पत्नी दोनों खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में अब सायना और पारूपल्ली कश्यप का नाम भी शामिल हो गया है.
सायना ने कश्यप के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर फ़ैन्स के साथ शेयर करते हुए लिखा कि बेस्ट मैच ऑफ़ माई लाइफ़...और हैशटैग just married भी लिखा.
Best match of my life ❤️...#justmarried ☺️ pic.twitter.com/cCNJwqcjI5
— Saina Nehwal (@NSaina) December 14, 2018
यह शादी सायना के साइबराबाद के रायदुर्गम स्थित घर ओरियोन विला में संपन्न हुई. सायना के पिता हरवीर सिंह ने बताया , 'शादी में सायना और कश्यप के परिवार के रिश्तेदारों सहित लगभग 40 मेहमानों ने शिरकत की.' हरवीर सिंह ने कहा, 'यह काफी सादा समारोह था और 16 दिसंबर को रिसेप्शन होगा.'
सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर में सायना ने कम मेकअप किया हुआ था और उन्होंने हल्के नीले रंग का लंहगा और आभूषण पहने थे. वहीं कश्यप गुलाबी रंग के कुर्ते और सफेद पजामा पहने थे. सायना और कश्यप की मुलाकात पुलेला गोपीचंद अकादमी में हुई थी. सायना ने अक्टूबर में शादी के बारे में बताया था.
कश्यप के साथ अपने रिश्ते के बारे में साइना ने बताया था कि वे दोनों 2007-08 से विदेशी टूर पर साथ जाने लगे थे. उन्होंने साथ टूर्नमेंट्स खेले, ट्रेनिंग ली और धीरे-धीरे एक-दूसरे के मैच पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया. एक दूसरे के मैच के बारे में बातें करते-करते दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स आनी शुरू हो गई.
साइना ने आगे बताया कि उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा था क्योंकि दोनों ही अपने करियर को लेकर व्यस्त रहते हैं. उनके लिए टूर्नमेंट्स जीतने जरूरी थे इसलिए वे दोनों अपना ध्यान शादी पर नहीं लगाना चाहते थे.