राजस्थान के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जान-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और इसी बीच गुरुवार को दौसा जिले के लालसोट में जगनेर अंडरपास में एक स्कूल बस पानी में फंस जाने से करीब 50 बच्चों की जान पर बन आई.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दौसा जिले के लालसोट में जगनेर अंडरपास में एक स्कूल बस पानी में फंस गई, जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कैसे बस के पानी में डूब जाने के बाद स्कूल के बच्चे जान बचने के लिए बस से बाहर निकल कर छत पर चढ़ गए.
#WATCH: School kids being rescued after their school bus got stuck in a waterlogged underpass in Rajasthan's Dausa. pic.twitter.com/Na79iWvkia
— ANI (@ANI) August 23, 2018
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जगनेर गांव में रेलवे लाइन का काम चल रहा है बारिश के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था न होने के चलते यहां 10-15 फीट पानी एकत्रित हो जाता है.
ड्राइवर ने जब अंडरपास में बस को चलाना शुरू किया तो शुरुआत में पानी कम था लेकिन जैसे-जैसे बस आगे बढ़ती गई पानी गहरा होता रहा. बस के फंस जाने का अहसास होते ही ड्राइवर और खलासी ने बच्चों को छत्त पर चढ़ाया.
इसके बाद बच्चों ने शोर मचाया और स्थानीय लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंच गए और बीएस की छत पर फंसे बच्चों को किसी तरह बाहर निकला गया और ट्रेक्टर से रस्सी बांधकर बस को बाहर खींचा गया.
गौरतलब है कि दौसा में पिछले दो दिनों से जारी बारिश की वजह से पानी भर गया था. मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, दौसा और भरतपुर जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.