उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से व्हाट्सऐप ग्रुप के एक एडमिन को गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान से जोश नाम से चलाए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप पर देश विरोधी और आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में उस पर कार्रवाई की गई है.
Baghpat: Police arrested a man from Palra Village, who was an admin of a WhatsApp group allegedly being administered from Pakistan. Anti-India messages were allegedly posted in the group. Police say "Other admins are from outside. We'll see what other actions can be taken"(14.11) pic.twitter.com/LqtibVMVoJ
— ANI UP (@ANINewsUP) November 14, 2018
इस ग्रुप पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान से संबंधित कमेंट्स, फोटो और वीडियो ने चौगामा क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया था. वहीं ग्रुप एडमिन नईम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'एक लिंक के माध्यम से मुझे इसमें जोड़ा गया. मुझे 10-15 मिनट पहले ही एडमिन बनाया गया था.'
There are 100-150 people in the group. I joined through a link which was sent to me&added a few people whom I know. I was made the admin only 10-15 minutes back. I don't know any other group admin. I did not even see the messages in the group: Naeem, arrested WhatsApp group admin pic.twitter.com/QPKwx2uIkA
— ANI UP (@ANINewsUP) November 14, 2018
नईम ने कहा, 'इस ग्रुप में 100 से 150 लोग थे. मैं इस ग्रुप के किसी और एडमिन को नहीं जानता हूं. मैंने ग्रुप में डाले जाने वाले मैसेज को नहीं देखा था.' हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष दीपक बामनौली ने दोघट थाने में इस ग्रुप के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो पलड़ा गांव निवासी नईम इस ग्रुप का एडमिन निकला, जो कि जनसेवा केंद्र चलाता है.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी नईम के खिलाफ, धारा 292, राष्ट्र गौरव अपमान अधिनियम 1971 की धारा 2 और आईटी एक्ट 2008 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया है. जांच के लिए उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है.