जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। जवानों की शहादत से गुस्साए लोग अलग-अलग तरीके से अपना विरोध जता रहे हैं।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलवामा अटैक के विरोध में अनोखा विरोध देखने को मिला है। यहां एक फूड स्टॉल के मालिक 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' बोलने पर हर ग्राहक को चिकन लेग पीस की खरीद पर 10 रुपये की छूट का ऑफर दे रहे हैं।
फूड स्टॉल के मालिक अंजल सिंह अपनी इस कवायद को सही ठहराते हैं। कहते हैं, पाकिस्तान ने कभी भी इंसानियत की कद्र नहीं की। लगता भी नहीं है कि वह ऐसा कभी करेगा। ऐसे में हम सभी लोगों को दिल से 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाने चाहिए।
Chhattisgarh: A food stall owner in Jagdalpur is offering a discount of ₹10 on chicken leg piece to customers who say 'Pakistan Murdabad'. Anjal Singh, stall owner says,"Pak never valued humanity&they never will.That's why everyone should say Pakistan Murdabad from their hearts" pic.twitter.com/ugEN8N5L5E
— ANI (@ANI) February 21, 2019
बता दें कि इससे पहले यूपी के मुजफ्फरपुर में मंगलवार को दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े लोगों ने पाकिस्तान का 600 वर्ग फीट लंबा झंडा बीच रोड पर बना दिया। यह झंडा दिल्ली से देहरादून जाने वाले रास्ते पर बनाया गया। झंडा बनाने के बाद संगठन के लोगों ने उस पर चप्पल बरसाने के साथ ही पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए। स्थानीय लोगों के अनुसार गलियों से कुत्तों को पकड़ कर लाया गया और पाकिस्तानी झंडे पर चलवाया गया। इसके अलावा इस झंडे के ऊपर से लोगों की गाड़ियां भी गुजरीं।